राज्य

UP Nikay Chunav: नगर निगम की सभी 17 सीटों पर भाजपा का कब्जा, योगी ने दी बधाई

लखनऊ (the live ink desk). उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) में नगर निगम की सभी 17 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है। मतगणना के दौरान एकमात्र सीट पर बसपा को कुछ उम्मीद थी, लेकिन गणना खत्म होने तक वह सीट भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में आ गई।

नगर निगम के महापौर (मेयर) पद के चुनाव परिणाम की बात करें तो अनारक्षित अयोध्या से गिरीशपति त्रिपठी (77494 मत), अनारक्षित अलीगढ़ से प्रशांत सिंघल (193889 मत), अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व आगरा से हेमलता दिवाकर (267925), महिला के लिए आरक्षित कानपुर नगर से प्रमिला पांडेय (440353 मत), महिला सीट गाजियाबाद से सुनीता दयाल (350905), सामान्य गोरखपुर से डा. मंगलेश श्रीवास्तव (180629), अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व झांसी से बिहारीलाल आर्य (123503) और सामान्य सीट प्रयागराज से उमेशचंद्र केसरवानी (235675 मत) ने परचम लहराया है।

नगर पालिका परिषद बेल्हा से हरिप्रताप सिंह और गौरीगंज से रश्मि सिंह ने मारा मैदान
गणेश केसरवानी बने प्रयागराज के मेयर, नगर पंचायतों में निर्दलियों का जलवा
 शहरी मतदाताओं ने चुना नया चेहराः निर्दल जीतेंद्र और बसपा प्रत्याशी नर्गिश को मिली जीत

इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व फिरोजाबाद से कामिनी राठौर (101416 मत), सामान्य सीट बरेली से डा. उमेश गौतम (167385), मथुरा से विनोद कुमार अग्रवाल (145720), अन्य पिछड़ा वर्ग की सीट मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया (235953), सामान्य मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल (121475), महिला के लिए आरक्षित लखनऊ से सुषमा खर्कवाल (502660), सामान्य सीट वाराणसी से अशोक कुमार तिवारी (291852), अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए रिजर्व शाहजहांपुर से अर्चना सिंह (80762) और अन्य पिछड़ा वर्ग की सीट सहारनपुर से अजय कुमार (154879 मत) ने भारतीय जनता पार्टी का परचम बुलंद किया है।

नगर निगम (UP Nikay Chunav) की सभी सीटों पर भाजपा की जीत होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मतदाताओं को बधाई दी है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि यह प्रचंड विजय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के मार्गदर्शन और कुशल सांगठनिक कौशल का सुफल है। ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पूर्ण सेवाभाव के साथ समर्पित है। निकाय चुनाव में मिलीभारी सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर मतदाताओं को बधाई दी है।

बगावत ने बदला समीकरणः सपा-भाजपा को पछाड़ निर्दल प्रत्याशी पार्वती ने मारा मैदान
कंपनीबाग में दिनदहाड़े युवती की हत्या, बेटे को छोड़ने स्कूल गई थी इरम सिद्दीकी
Prayagraj-Ayodhya Highway पर बेकाबू कार ने चार लोगों को रौंदा, चक्काजाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button