भदोही (संजय सिंह). ढाई वर्षीय मासूम के गुम होने की सूचना मिलते सक्रिय हुई भदोही पुलिस ने चंद घंटे के भीतर बच्ची को खोज निकाला। पुलिस के हाथों में बेटी को देख परिजनों के आंसू छलक पड़े। मासूम भी अपने परिजनों का चेहरा देख बिलखने लगी। बेटी के गायब होने से परेशान परिजनों के चेहरे की खुशियां लौट आईं और भदोही पुलिस का कोटिशः आभार जताया।
दरअसल, बुधवार को दोपहर परिजन रोते-बिलखते भदोही पुलिस के पास पहुंचे और बताया कि उनकी ढाई वर्षीय बेटी अस्पताल केपास से संदिग्ध दशा में गायब हो गई है। सूचना पर स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई और कई टीमों को काम पर लगा दिया गया।
इस दौरान पुलिस ने अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसके बाद बालिका के पीछा करते हुए पुलिस लिप्पन तिराहा तक पहुंच गई, जहां बालिका सकुशल बरामद हो गई। पुलिस का कहना है कि बालिका भटककर वहां पहुंच गई थी। पुलिस ने बच्ची कोपरिजनों के सुपुर्द करदिया है।