पूर्वांचलराज्य

पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रमः नागेश रघुवंशी

भाजपाके जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता को बनाई रणनीति, निकलेगी बाइक यात्रा

भदोही (संजय सिंह). 15 अगस्त के उपलक्ष्य में आयोजित ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा के जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने कहा, राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के साथ संकल्प के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाता रहा है।

इस दौरान पार्टी के द्वारा हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किए जाते रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में कहा था कि 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है। अब 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है- ‘हर-घर तिरंगा’।

‘हर-घर तिरंगा’ अभियान को गति देना, राष्ट्र की एकता को मजबूत करना पार्टी की प्राथमिकता है। नागेंद्र रघुवंशी ने कहा, पार्टी ने प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘हर-घर तिरंगा’ के संकल्प के साथ अभियान की विस्तृत कार्ययोजना बनाई है।

जिला स्तर पर आज और कल कार्यशाला आयोजित की जा रही है, इसके सात ही आठ और नौ अगस्त को मंडल स्तर पर बैठक की जाएगी, जिसमें बूथ स्तर पर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी।

पार्टी ने निर्णय लिया है कि 11, 12 और 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निकलेंगे। बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक हाथ में तिरंगा लेकर इसमें शामिल होंगे।

12 और 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जाएगा। अमर बलिदानियों व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि नमन करेंगे।

13, 14 और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। भाजपा 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रत्येक जनपद में गोष्ठी का आयोजन करेगी और मौन जुलूस भी निकलेगी। इसके साथ विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विभाजन का शिकार हुए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।

जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा, जनपद के सभी कार्यकर्ता बड़े उत्साहित हैं। हर-घर तिरंगा कार्यक्रम को पूरे मन और लगन से पूरा किया जाएगा। 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लहराएगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय, हौसला प्रसाद पाठक, रमेश पांडेय, संतोष तिवारी, सप्तशती गुप्ता, लालता प्रसाद सोनकर, जीतेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, शिवसागर मिश्र, लक्ष्मीशंकर मिश्र, नागेंद्र सिंह, मनीष पांडेय, मृत्युंजय, आकाश समेत तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्य़कर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button