प्रयागराज (आलोक गुप्ता). किसान हित की सदैव अगुवाई करने वाले स्व. महेंद्र सिंह टिकैत की मूर्ति क्षतिग्रस्त किएजाने के विरोध में भाकियू ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। यह मूर्ति झलवा में टिकैत मैदानमें लगाई गई थी, जिसे अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। भाकियू की तरफ जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
भारतीय किसान यूनियन की ब्लाकइकाई शंकरगढ़ के अध्यक्ष यतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि झलवा, प्रयागराज में स्थित मैदान में किसानों के मसीहा स्व. महेंद्र सिंह टिकैत की मूर्ति लगाई गई थी, जिसे अराजकतत्वों क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसकी जानकारी होने पर तमाम भाकियू पदाधिकारी और कार्य़कर्ता मौके पर जमा हो गए।
दूसरी तरफ एहतियातन मौके पर भारी सुरक्षा बल को मौके पर तैनात कर दिया गया। भाकियू ने मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग कीगई है कि मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जाए, साथ ही मौके पर नई मूर्ति स्थापित करवाई जाए।
यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो आज के एक दिन के सांकेतिक धरने को और बड़ा रूप दिया जा सकता है। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर तमाम पदाधिकारी और कार्य़कर्ता मौजूद रहे।
One Comment