भदोही (संजय सिंह). खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के द्वारा लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई, जिसमें आधा दर्जन दवाएं संदिग्ध पाई गईं, जिन्हे जांच के लिए कलेक्ट किया गया और लैब भेजा गया।
बताया जाता है कि जैसे ही मेडिकल स्टोर्स पर छापे की खबर दवा विक्रताओं को हुई, कई दुकानों के शटर गिर गए। दुकानदार ताला लगाकर मौके से भाग निकले। ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने बताया कि उन्होंने विभागीय टीम के साथ जनपद के न्यू राजहंस नर्सिंग होम, मदर केयर नर्सिंग होम, मौर्या फार्मेसी पूरे घनश्याम चौरी रोड का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान विभिन्न प्रकार की दवाओं की जांच की गई, जिसमें आधा दर्जन दवाएं संदिग्ध प्रतीत हुईं। इस पर जांच के लिए उनका नमूना लिया गया। इसके अलावा छापे की सूचना पर औषधि प्रतिष्ठान पार्वती हास्पिटल और जीवन रक्षा हास्पिटल संचालक ताला लगाकर भाग निकले। इनकी जांच फिर से की जाएगी।
ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि डाकटर के पर्चे के माध्यम से ही नार्कोटिक दवाओं की बिक्री करें। यदि कोई दुकानदार बिना पर्चे के इस प्रकार की दवा देता हुआ पाया जाता है अथवा निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में भंडारण करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान सभी दवा विक्रेताओं क दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का भी निर्देश दिया।