ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

MP में छिपा था बिहार का वांटेड, भदोही पुलिस ने सिंगरौली से किया गिरफ्तार

भदोही (संजय सिंह). बिहार के न्यायालय में विचाराधीन मामले में छह साल से फरारी काट रहे अभियुक्त को भदोही पुलिस ने धर दबोचा है। यह गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद से की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी छह साल से लगातार फरारी काट रहा था।

गिरफ्त में आया आरोपी लियाकत अली उर्फ लक्की पुत्र मैनुद्दीन अंसारी (ग्राम चौरी, दानूपट्टी, थाना चौरी, भदोही) न्यायालय, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (तृतीय) रोहतास, सासाराम (बिहार) का वारंटी था। उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार के न्यायालय से लगातार आदेश प्राप्त हो रहे थे।

आरोपी की गिरफ्तारी केलिए एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में सीओ औराई की अगुवाई में एक टीम बनाई गई और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए। लोकेशन ट्रेस होने के पश्चात आरोपी राहुल को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद से गिरफ्तार किया गया। वह नूरी मोहल्ला, थाना मोरवां, सिगरौली में छिपकर रह रहा था।

भाभी से बलात्कार का आरोपी फाजिल हदीस खान गिरफ्तार

भदोही. भदोही पुलिस ने विवाहिता से मारपीट और लज्जाभंग के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने औराई पुलिस से की थी। आरोप लगाया था कि ससुरालीजनों देवर, ननद, सास के द्वारा मारपीट की गई और देवर ने अकेला पाकर लज्जा भंग किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस ने धारा- 323, 506, 354, 354बी, 376, 511 का केस दर्ज किया और गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया। प्रभारी निरीक्षक औराई ने बताया कि उक्त मले के आरोपी देवर फाजिल हदीस खान पुत्र स्व. मोहम्मद हादिस अली (निवासी मिंटो रोड, थाना सिविल लाइंस, प्रयागराज) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को शीघ्र दंडित कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button