भदोही (संजय सिंह). औराई पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। मौके से एक बाइक बरामद होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने झाड़ियां में छिपाकर रखी गई एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद करवाई। यह गिरफ्तारी औराई पुलिस ने उगापुर-कुरौना मार्ग पर चेकिंग के दौरान की।
एसआई रामेश्वरनाथ यादव ने बताया कि 23 जुलाई को औराई थाने की पुलिस टीम उगापुर-कुरौना मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वाहन चोर राहुल राम पुत्र सुरेशराम (निवासी ग्राम गोदाम रोड, थाना बिरौली, जनपद दरभंगा, बिहार) हत्थे चढ़ गया। उसके पास से पैशन प्रो बाइक बरामद हुई, जो चोरी की है।
इसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर उगापुर हवाई पट्टी के पास झाड़ियों में छिपाई गई एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद करवाई। पूछताछ मेंराहुल ने बताया कि दोनों को अलग-अलग स्थानों से चोरी किया था। धारा-303, 317 के तहत आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
One Comment