अगले साल भव्य मंदिर में विराजमान होंगे रामललाः प्रतापगढ़ को मिली 2150 करोड़ की सौगात
केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया शिलान्यास
प्रतापगढ़ से अयोध्या को मिली फोर लेन की सौगात, बाईपास से शहर में अब नहीं लगेगा जाम
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को जिले में पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 2150 करोड़ रुपये की लागत वाली इन परियोजनाओं का जिले के विकास पर दीर्घकालिक असर होगा। इन परियोजनाओं में अयोध्या को जोड़ने वाला फोर लेन मार्ग भी शामिल है। सुखपालनगर के बनवारी काछ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था के मामले में डबल गति सेविकास कर रहा है। सूबे की कानून व्यवस्था पर आज वही सवाल उठा रहे हैं, जिनकी सत्ता पर बिना लाग-लपेट के कार्रवाई की गई। हमें इस कानून व्यवस्था को बनाए रखना होगा।
योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि यह सूबे की कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि फरवरी 2023 में हुए इन्वेसटर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव हुए। अगर सुरक्षा नहीं होती तो क्या यह 35 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के प्रस्ताव हमें मिलते। सीएम ने कहा, डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ आगे बढ रही है। प्रतापगढ़ के नगर निकाय के चुनाव में जनता ने डबल इंजन की सरकार का साथ दिया और अब ट्रिपल इंजन की ताकत से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य होगा। इसके लिए प्रतापगढ़वासियों का आभार व्यक्त करता हूं।
आसान होगा अयोध्या, प्रयाग और चित्रकूट का सफरः योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या की राह फोर लेन बनने के बाद आसान हो जाएगी। सैकड़ों सालों का चला रहा इंतजार अगले वर्ष के प्रारंभ में ही खत्म हो जाएगा और रामलला (Ramlala) अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। प्रतापगढ़ का आंवला और इससे बने उत्पाद पूरे विश्व में पहुंच रहे हैं। 2025 में प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ से अयोध्या की कनेक्टिविटी और आसान होगी। इसके साथ ही राम वन गमन मार्ग से अयोध्या और चित्रकूट के बीच की दूरी कम होगी।
नितिन गडकरी के शब्दकोश में ‘न’ शब्द है ही नहींः योगी आदित्यनाथ ने कहा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत सरकार के एक ऐसे मंत्री हैं, जिनके शब्दकोश में न शब्द नहीं है। पीएम नरेंद्रमोदी की अगुवाई में पिछले नौ सालों में जो कुछ हुआ, उतना कार्य पिछले छह दशक में नहीं हो पाया। हाईवे, वाटर वे, एक्सप्रेस हाईवे, प्रदेश के सभी जिलों में बाईपास नये भारत की नई तस्वीर को प्रस्तुत करते हैं। भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है। प्रतापगढ़ विकास का नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
आज प्रतापगढ़ के पास है अपना मेडिकल कालेजः योगी आदित्यनाथ ने कहा, कभी किसी ने भविष्य में भी नहीं सोचा रहा होगा कि प्रतापगढ़ के पास अपना मेडिकल कालेज होगा, लेकिन आज प्रतापगढ़ में भी मेडिकल काले है। प्रतापगढ़ पास अपना मेडिक कालेज, प्रतापगढ़ के पास अपनी सभी सुविधाएं हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़ को अनेक विकास परियोजनाओं सेजोड़ा जा रहा है। सई नदी पर नये पुल का निर्माण होगा। चिलबिला से जगदीशपुर तक फोरलेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ओडीओपी योजना ने प्रदेश की तस्वीर बदली है। प्रतापगढ़ भी इस योजना से लाभांवित हो रहा है।
वैश्विक मंच पर बदल रही है भारत की तस्वीरः मुख्यमंत्री ने केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज सूबे के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 54 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था के बूते सूबे की तस्वीर बदल रही है। वैश्विक मंच पर भी छवि बदली है। G-20 देशों से विदेशी मेहमान वाराणसी आए हैं, उन्होंने वाराणसी से एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़क देखी तो वह अभिभूत हो गए। आज, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और काशी जैसे बड़े शहर फोर लेन से जुड़ गए हैं।