हमीरपुर. 12 अगस्त को जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक वैन भी बरामद की गई है।
करारा पुलिस ने बताया कि 12 अगस्त को करारा थाना क्षेत्र के ग्राम पतारा निवासी शिवदत्त प्रजापति ने अपने छोटे भाई छोटेलाल प्रजापति पुत्र स्व. सीताराम की हत्या की शिकायत की। आरोप लगाया कि छोटेलाल खेत में बकरी चरा रहा था। जो गांव के ही अतर सिंह पुत्र बाबूराम सिंह के खेत में चली गई थी।
इसी से नाराज होकर अतर सिंह पुत्र बाबूराम, आकाश सिंह और अमन सिंह पुत्रगण अतर सिंह ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। तीनों की पिटाई से छोटेलाल की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों ने शव को वैन में लादा और गांव में लाकर फेंक दिया।
पुलिस ने तत्काल धारा 103(1), 3(5), 352, 351(3) के तहत केस दर्ज किया और जांच शुरू की। घटना के 48 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ की गई। गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन किया था। गिरफ्त में हत्यारोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद कर लिया है।