डीसीएम और पिकअप की भिड़ंत में चार की मौत, कई की हालत नाजुक
मुरादाबाद (the live ink desk). पिकअप में सवार होकर वैवाहिक समारोह में भाग लेने जा रहे लोग भीषण सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गए। रविवार को दूसरे पहर भोजनपुर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा के बाद डीसीएम ट्रक और पिकअप सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक Moradabad जनपद के भोजनपुर थाना क्षेत्र के कोरवाकु गांव के रहने वाले अब्बास, शब्बीर, छोटे हाजी आदि अपनी बहन के यहां आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए रामपुर जा रहे थे। बताया जाता है कि पिकअपर ओवरलोड थी और उसमें दो दर्जन लोग सवार थे। दूसरे पहर पिकअप जैसे ही भोजनपुर थाना क्षेत्र के दलपतपुर-काशीराम रोड पर पहुंचा, उसी दौरान सामने से आ रहे एक डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी। तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर लगने से दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद आगे-पीछे चल रहे वाहनों में ब्रेक लग गई और लोग घटनास्थल की तरफ भागे तो पिकअप सवार सभी लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे पड़े थे। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 के साथ मुकामी थाने कीपुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गाय। हादसे में कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। एसएसपी हेमराज मीना ने उक्त हादसे में चार लोगों के काल कवलित होने की पुष्टि की है।