अवधराज्य

छत के रास्ते घुसे चोरों ने खंगाला मकानः लाखों के जेवरात व नगदी चोरी

प्रयागराज (राहुल सिंह). बंद पड़े मकान में छत के रास्ते घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना कोरांव थाना क्षेत्र के मोतीनगर (सनम गेस्ट हाउस के पास) की है। मामले की तहरीर कोरांवपुलिस को दी गई है।

जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह मूल रूप से बिहार के भगवान बिगहा, सासाराम, रोहतास के निवासी हैं। वह नगर पंचायत कोरांव के मोदीनगर में जयप्रकाश मौर्य के मकान में किराए पर रहते हैं। एक दिन पहले वह कमरे में ताला बंद करके चोपन चला गया था। रविवार को दूसरे पहर कमरे पर आया तो ताला टूटा मिला। जबवह अंदर दाखिल हुआ तो सारा सामान अस्तव्यस्त था।

चोरों  कमरे में रखा टीवी, कान का टप्स, नथिया, बाला, पायल, 60 हजार रुपये नगद के अलावा कई अन्य कीमती सामान पार कर दिया था। भुक्तभोगी ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर आई और छानबीन कर चली गई।

आधी रात बाइक उठा ले गए चोर

कोरांव थाना क्षेत्र के सिकरो गांव से बीती रात चोरों ने एक बाइक पार कर दी। सिकरो के रहनेवाले सर्वजीत कुशवाहापुत्र रघुवर ने कोरांव पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात उनकी बाइक मकान में खड़ी थी। आधी रात के दौरान किसी समय चोरों ने उनकी पल्सर मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button