15 दिनों से बारा तहसील में धरने पर बैठे रहे किसान, मांगें नहीं हुई पूरी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विभिन्न मांगों को लेकर बारा तहसील में धरनारत किसानों का दल सोमवार को पैदल लखनऊ के लिए रवाना हो गया। भारतीय किसान यूनियन (किसान) के बैनर तले निकला किसानों का यह दल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताएगा।
भारतीय किसान यूनियन (किसान) के बैनर तले बारा तहसील में एक पखवारे से प्रदर्शनरत किसान नेताओं का आरोप है कि प्रदर्शन के बावजूद उनकी किसी भी मांग पर कोई सुनवाई नहीं की गई। इसलिए सोमवार कोपूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत खून से चिट्ठी लिखी और उसके बाद बारा तहसील मुख्यालय से लखनऊ के लिए पैदल ही निकल गए।
किसान नेताओं ने तहसील प्रशासन और विशेष रूप से नायब तहसीलदार राकेश यादव पर आरोप कि समस्याओं को नहीं सुना गया, मजबूर होकर उन लोगों ने खून से चिट्ठी लिखी और अब यह चिट्ठी पैदल लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ को देंगे।
मंडल महासचिव राकेश त्रिपाठी ने बताया की अन्याय व अत्याचार के खिलाफ हम लोगों ने शांति पूर्वक धरना दिया। तहसील प्रशासन ने हमारी एक भी बात नहीं मानी, जिससे हम लोग लखनऊ जानेके लिए विवश हो गए। प्रदर्शन में भैयाजी मिश्र, कृष्णराज सिंह, प्रतीक सिंह, कुलदीप यादव, मुन्नी देवी, राजकली, सुखलाल आदिवासी, सूर्यभान सहित दर्जनों किसान शामिल हैं।