शंकरगढ़ में जल संकटः नायब तहसीलदार और जेई ने ज्ञापन लेकर दिया आश्वासन
नायब तहसीलदार, एसओ के बाद जल निगम के जेई भी पहुंचे समझाने
जल निगम के जेई ने दिया अतिशीघ्र जलापूर्ति शुरू कराने का भरोसा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ के लिए नासूर बन चुकी पेयजल समस्या को स्थाई समाधान नहीं मिल सका। पिछले पखवारे भर से जलसंकट का सामना कर रहे कस्बावासियों का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ों कस्बावासी जल निगम मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जलनिगम परिसर में पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे।
दूसरी तरफ प्रदर्शन की सूचना पर नायब तहसीलदार राकेश यादव और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। एनटी ने कस्बावासियों से बातचीत की, लेकिन कस्बावासी जल निगम के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। घंटों चली जद्दोजहद के बाद अंत में जल निगम के जेई श्यामबहादुर पाल मौके पर पहुंचे। एनटी और एसओ की मौजूदगी में जेई ने स्थानीय लोगों की समस्या सुनी।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः मन और आत्मा के अद्भुत संयोजन का माध्यम है योग |
101 RAF Corps: कमांडेंट की अगुवाई में जवानों ने योग कर दिया फिट रहने का संदेश |
इस दौरान लोगों ने एक ज्ञापन नायब तहसीलदार के साथ-साथ जेई जल निगम को भी सौंपा। जेई ने बताया कि पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए पाइपलाइन बिछाई गई है, जिसमें कुछ स्थानों पर पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई नहीं हो पा रही है। मरम्मत का कार्य चल रहा है। अतिशीघ्र जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में व्यापार मंडल ने बताया कि पाइपलाइन परियोजना के लिए 4.58 करोड़ रुपये की ग्रांट दी गई है, लेकिन पूरी परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। शुरू होने से पहले ही बिझाई गई पाइपों की मरम्मत करनी पड़ रही है। जगह-जगह लीकेज हो रहा है और इसका खामियाजा कस्बावासियों को भुगतना पड़ रहा है।
बूंद-बूंद पानी को तरस रहे शंकरगढ़वासियों ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन |
रामप्रताप उर्फ चुन्नू सिंह का राज परिवार से दूर-दूर तक कोई नाता नहीः राजा महेंद्र प्रताप सिंह |
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर शंकरगढ़ थाने से भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। धरना-प्रद्रर्शन में व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, महामंत्री रतन केसरवानी, जय केसरवानी, राजेश केसरवानी, सभासद गोलू गुप्ता, सुजीत केसरवानी, नरेंद्र गुप्ता, जगदीश सोनी, गुप्ता, उमा वर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, पूर्व सभासद सुजीत केसरवानी, बिन्नू केसरवानी, महेश केसरवानी, अनुज केसरवानी, अरविंद केसरवानी, मनोज केसरवानी, रोहित केसरवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी, महेश केसरवानी, रामानुज अग्रहरि, मसुरिया दीन वर्मा, अनीश केसरवानी, टमाटर गुरु, निखिल केसरवानी, प्रांजल सदर बाजार, राजू केसरवानी के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।