संविधान दिवसः डायट में दिलाई गई शपथ, प्रश्नोत्तरी में वर्ग ‘अ’ के प्रशिक्षु रहे प्रथम
भाषण प्रतियोगिता में वर्ग ‘ब’ के अवधेश मिश्र और पोस्टर प्रस्तुतिकरण में वर्ग ‘अ’ एवं ‘ब’ की निरंजना एवं अंजू प्रथम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह की अध्य़क्षता में आयोजित गोष्ठी में सभी लोगों को भारतीय संविधान की शपथ दिलाई गई।
उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप के नेतृत्व में संविधान दिवस पर डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज) में विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, आलोक तिवारी के द्वारा संविधान के शिल्पकार डा. भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और संविधान के प्रस्तावना/ उद्देश्यिका का वाचन से किया।
यह भी पढ़ेंः संविधान दिवस पर एडीएम सिटी ने दिलाई भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ
यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: मकान के सामने से भाजपा नेता का ट्रैक्टर उठा ले गए चोर
यह भी पढ़ेंः जिलाधिकारी ने प्राइमरी के बच्चों से पूछा सवाल, मिला एकदम सटीक जवाब
कार्यशाला का संयोजन पंकज कुमार यादव प्रवक्ता (सामाजिक अध्ययन) ने किया। वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह ने कार्यशाला में संविधान की गौरवमयी यात्रा, संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों को जीवन में उतारने की अपील की। आलोक तिवारी एवं प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने संविधान में वर्णित मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का निर्णय प्रवक्ता अमित सिंह एवं अंबालिका मिश्रा द्वारा किया गया। जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 2022 बैच के वर्ग-‘अ’ के प्रशिक्षु प्रथम रहे। भाषण प्रतियोगिता में वर्ग ‘ब’ के अवधेश मिश्र प्रथम, श्रीकांत यादव द्वितीय एवं वर्ग ‘अ’ से विकास पांडेय, आदर्श ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रस्तुतिकरण में वर्ग ‘अ’ एवं ‘ब’ के निरंजना एवं अंजू प्रथम, हेमंत, स्मृति द्वितीय और हरिप्रिया एवं आश्चर्या शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यशाला में प्रवक्ता वर्तिका कुशवाहा, सुरभि सिंह, शबनम, अब्दुल मोहयी, अखिलेश सिंह, डीएनएस शिक्षक-प्रशिक्षक प्रभारी मुकेश कुमार लोमड, घनश्याम सिंह, हरिकेश यादव, प्रशिक्षु उत्कर्ष कटियार, अविनाश गौड़, आशीष पटेल, सचिनपाल समेत सत्र 2021 एवं 2022 के समस्त प्रशिक्षु मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में 2021 बैच के प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला का संचालन राम आसरे सरोज ने किया।