Tuberculosis disease: आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भूमिका अहम
2025 तक देश से क्षयरोग उन्मूलन को लेकर किया गया मंथन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). टीबी (Tuberculosis disease) एक संवेदनशील मुद्दा हैं। इसका संक्रमण अन्य लोगों को संकमित करता है। देश को 2025 क्षय रोग से मुक्त कराना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Health Wellness Centers) की अहम भूमिका है। आयुष्मान भारत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, ट्रीटमेंट, एडहेरेंस, निक्षय पोषण योजना में डीबीटी, काउंसिलिंग एवं मनोसामाजिक मदद दी जाती है।
क्षय रोग (Tuberculosis disease) उन्मूलन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शनिवार को सीएमओ सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचओ के चौथे बैच को प्रशिक्षित किया गया। सत्र की शुरुआत प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अशोक चौरसिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अरुण कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा सत्येन राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा निशा सोनकर की अध्यक्षता में हुई।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अरुण कुमार ने कहा कि टीबी एक संवेदनशील मुद्दा है। यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इसका संक्रमण अन्य लोगों को संकमित कर लक्ष्य तक पहुंचने में बाधा उत्पन्न कर रहा है। इससे निपटने में सीएचओ की भूमिका से काफी राहत होगी और हम लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा, आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) हेल्थ एंड वेल्ल्नस सेंटर से छोटे से छोटे गांव में स्वास्थ्य विभाग की सुविधा होगी।
राष्ट्रीय लोक अदालत का 21 मई को
प्रयागराज. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार अब राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 21 मई को किया जाएगा। बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला जज) की अध्यक्षता में जिला इकाई के तत्वाधान में 13.05.2023 को लोक अदालत का आयोजन होना था, लेकिन अब यह आयोजन 21 मई, 2023 (रविवार) को जनपद न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। इसमें सिविल, राजस्व व जुर्माने से दंडनीय मामलों का निस्तारण किया जाएगा।