प्रतापगढ़ कालीन नहर पुलिया के पास देर रात हुई मुठभेड़, दोनों घायल प्रतापगढ़ रेफर
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). घर छोड़ने के बहाने गैंगरेप करने वाले एक कलयुगी दोस्त और उसके एक साथी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मुठभेड़ मंगलवार को लगभग आधी रात हुई। प्रतापगढ़ कालीन नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
दोनों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, गिरफ्तारी स्थल से खोखा, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात 19 जुलाई, 2024 की है। बीते सोमवार यानी 22 जुलाई को पट्टी कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह 19 जुलाई को उड़ैयाडीह में मोबाइल बनवाने के लिए एक दुकान पर गई थी।
वापस लौटते समय उसका एक दोस्त मिल गया, उसने घर छोड़ने केबहाने बाइक पर बैठा लिया और उसके बाद वह बहाने बनाते हुए कई स्थानों पर घूमता रहा। आरोपित है कि इसके पश्चात उस कलयुगी दोस्त ने अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने किशोरी की जान लेने की भी कोशिश की। इस प्रकरण की तहरीर मिलते हीपुलिस ने बीएनएस की धारा 70(1), 351(34) व ¾ पाक्सो एक्ट का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
प्राथमिक छानबीन में पुलिस को आरोपी वसीम पुत्र निगार (बेलसंडी, पट्टी) और मकबूल अली पुत्र मंसूर अली (बेलसंडी, पट्टी) की लोकेशन ट्रेस हुई। इसके बाद पुलिस ने प्रतापगढ़ कालीन नहर पुलिया के पास घेराबंदी की। एसओएच पट्टी, स्वाट प्रभारी की संयुक्त टीम को देख दोनों आरोपियों ने फायर करते हुए भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
जवाबी कार्रवाई में वसीम के बाएं तो मकबूलअली के दाएं पैर में गोली लगीऔर दोनों गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद दोनों को सीएचसी पट्टी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मौके से दो तमचा, कारतूस, खोखा और एक बाइक बरामद हुई है।
अन्य वांछितों की तलाश में जुटी पुलिस
एएसपी (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पट्टी क्षेत्रमें 16 वर्षीय किशोरी के साथ हुए घृणित कार्य की तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आरोपियों कीतलाश की जा रही है। पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में थी। लोकेशन मिलने पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी की, जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। मामले में कुल चार लोग नामजद व कुछ अज्ञात हैं। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
One Comment