गाजीपुर की डीएम बनीं आर्यका अखौरी, 14 आईएएस अफसरों का तबादला
लखनऊ (the live ink desk). प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात 14 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें संतकबीरनगर, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा और भदोही में नये जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा झांसी के मंडलायुक्त को भी बदला गया है। चंदौली के डीएम संजीव सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। जिलाधिकारी बाराबंकी डा. आदर्श सिंह को झांसी का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है। झांसी के मौजूदा मंडलायुक्त संजय गोयल 21 सितंबर तक झांसी में बतौर मंडलायुक्त देते रहेंगे। संजय गोयल असम से उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आए हैं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी गाजीपुर मंगलाप्रसाद सिंह को जिलाधिकारी हरदोई, जिलाधिकारी हरदोई अविनाश कुमार कुमार को जिलाधिकारी बाराबंकी, जिलाधिकारी संतकबीरनगर दिव्या मित्तल को जिलाधिकारी मिर्जापुर, जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी को जिलाधिकारी गाजीपुर के पद पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ेंः सांसद केशरीदेवी पटेल ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ, 23 सितंबर तक कर सकेंगे प्रदर्शनी का दीदार
इसी क्रम में जिलाधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल को जिलाधिकारी आगरा, वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को जिलाधिकारी चंदौली, डीएम पुलकित खरे को जिलाधिकारी मथुरा के पद पर भेजा गया है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार को जिलाधिकारी पीलीभीत, अलीगढ़विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गौरांग राठी को जिलाधिकारी भदोही बनाया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को जिलाधिकारी संत कबीरनगर, जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह को राजस्व परिषद में भेजा गया है। इसी तरह राजस्व विभाग के सचिव रणवीर प्रसाद को आवास विकास परिषद और नगर भूमि सीमारोपण के निदेशक व आयुक्त आवास अजय चौहान को लोक निर्माण विभाग में सचिव के पद पर तैनाती दी है।
यह भी पढ़ेंः करबला के बहत्तर शोहदा का चेहल्लुम आज, दरियाबाद व रानीमंडी से निकलेंगे दो बड़े जुलूस