The live ink desk. गुरुवार (19 सितंबर, 2024) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में हो गया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला अभी तक तो उसके पक्ष में जाता दिख रहा है, क्योंकि शुरुआती टॉप ऑर्डर भारतीय बल्लेबाज पवेलियन पहुंच चुके हैं।
इसमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में भारत का विकेट गिर चुका है। रोहित शर्मा और विराट कोहली छह-छह रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल पाए। भारत के तीन विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज हसन महमूद ने तीनों ही विकेट लिए हैं। गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक हुए 13 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की टीम 11 टेस्ट हारी है और बांग्लादेश की टीम अपने भारत दौरे पर टेस्ट मैच में जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच नवंबर 2000 में सौरभ गांगुली की कप्तानी में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेला गया था। भारत ने गांगुली की कप्तानी में मेजबान बांग्लादेश को नौ विकेट से वह टेस्ट मैच हराया था। कुल मिलाकर बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा कर दो टेस्ट मैचों सीरीज में पाकिस्तान को हराकर क्लीन स्वीप किया था, जिससे उसका हौसला आसमान पर है।
One Comment