ताज़ा खबर

नये साल पर भदोही पुलिस ने दिया तोहफाः अपना फोन पाकर खिल उठे चेहरे

भदोही पुलिस ने 25 लाख कीमत के 152 फोन किए थे बरामद

भदोही. भदोही पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर गिरे और खोए हुए कुल 152 स्मार्ट फोन को बरामद कर उन्हे असली लोगों तक पहुंचाया है। एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने रविवार को एक सादे कार्यक्रम में लोगों को उनका फोन सुपुर्द किया। बरामद कुल फोन की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है।

गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए एएसपी राजेश भारती की अगुवाई में सक्रिय टीम ने कुल 152 फोन अलग-अलग स्थानों से बरामद किए थे। नये साल के एक दिन पहले एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने पुलिस लाइन में वास्तविक स्वामियों को सूचित कर बुलाया और उनका फोन सुपुर्द किया।

फोन बरामद करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी विनोद दुबे, एसआई मोहम्मद शाबान, एचसीपी इमरान खान, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद,  अजय यादव, राजेश यादव, नागेंद्र यादव, मन्नू सिंह, दीपक यादव, सुनील पाल, सुनील कन्नौजिया, गोपाल खरवार आदि शामिल रहे।

चंद्रा हेल्थकेयर में अगले पांच दिन तक उठाएं निशुल्क परामर्श का लाभ
2023 रहा बेमिसालः नवाचार और विकास के नये क्षितिज पर कालीन नगरी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button