मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए दुबई में खरीदा आलीशान घर
नई दिल्ली (the live ink desk). इन दिनों से दुबई (Dubai) में अब तक का सबसे महंगे घर (Most Expensive House) का सौदा सुर्खियों में है। इस आलीशान घर की कीमत 8 करोड़ डालर (लगभग 640 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घर के खरीददार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। पाम जुमेराह बीच (Palm Jumeirah Beach) पर सबसे बड़ी रेसिडेंशियल संपत्ति (largest residential property) को इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Younger son Anant Ambani) के लिए खरीदा गया है।
यह भी पढ़ेंः वकालत से सीधे जज बनने वाले एसएम सीकरी के बाद यूयू ललित बने 49वें मुख्य न्यायाधीश
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी और दुनिया के 11वें सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार हैं। समुद्र तट (beach) पर मौजूद यह आलीशान हवेली हाथ के आकार में मानव निर्मित दीप समूह के उत्तरी हिस्से में स्थित है। इसमें 10 बैडरूम, एक निजी स्पा, इनडोर और आउटडोर पूल है।
शहरूख खान और डेविड बेकहम हैं पड़ोसीः दुबई धनाढ्य लोगों के बीच एक लोकप्रिय बाजार के रूप में उभरा है। इसका एक बड़ा कारण गोल्डन वीजा तो है ही, साथ ही दुबई में विदेशियों के घर खरीदने पर प्रतिबंधों में मिलने वाली छूट भी शामिल है। मुकेश अंबानी के दुबई स्थित सबसे महंगे घर के पड़ोसी ब्रिटेन के मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान हैं।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेकाबू, अब तक 982 की मौत
79 मिलियन डालर में ब्रिटेन में की थी डीलः अंबानी परिवार रियल एस्टेट सेक्टर में अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है। सूत्रों की माने तो अंबानी के तीनों ही बच्चे अपने दूसरे घर के विकल्प के तौर पर पश्चिमी देशों को देख रहे हैं। पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 79 मिलियन डॉलर में ब्रिटेन स्थित स्ट्रोक पार्क लिमिटेड के लिए डील की थी। कहा जा रहा है कि यह डील अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए की गई थी। आकाश अंबानी की जुड़वा बहन ईशा अंबानी भी न्यूयॉर्क में अपने लिए घर तलाश रही हैं।