ताज़ा खबर

National Unity Day: यूनिटी की खातिर वीसी संग दौड़ा ‘टीएमयू’

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में जयंती पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का भावपूर्ण स्मरण

मुरादाबाद (the live ink desk). सोमवार को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का परिसर जोश, जज्बा और जुनून से लबरेज़ नजर आया। मौका था रन फॉर यूनिटी का। सैकड़ों स्टुडेंट्स, वीसी सर प्रो.रघुवीर सिंह ,रजिस्ट्रार, डॉ.आदित्य शर्मा, एसोसिएट डीन प्रो .मंजुला जैन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, पैरामेडिकल के प्रिंसिपल प्रो.नवनीत कुमारएनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ.रत्नेश जैन ने दौड़ लगाई। इसके पूर्व रन फॉर यूनिटी का शंखनाद वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने किया। वीसी समेत सभी अतिथियों ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह रैली पवेलियन से शुरू होकर मेडिकल कॉलेज, एडमिन ब्लॉक, जिनालय, प्रशासनिक भवन होते हुए पुनः पवेलियन पहुंची। रैली के दौरान स्टुडेंट्स के हाथों में लौहपुरुष का बड़ा चित्र था तो लबों पर भारत माता की जय के नारे थे। यूनिवर्सिटी का कैंपस नारों से गूँज उठा।  

यह भी पढ़ेंः गंगा को करीब से जानना है तो गंगा पुस्तक प्रदर्शनी को है आपका इंतजार

यह भी पढ़ेंः डकैती की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, सफारी बरामद

यह भी पढ़ेंः गैरइरादतन हत्या अभियुक्त को पांच वर्ष की कठोर सजा, 15 हजार जुर्माना

रन फॉर यूनिटी में नर्सिंग, पैरामेडिकल, फिजियोथेरेपी, डेंटल, फार्मेसी, एफओईसीएस, फिजिकल एजुकेशन, एग्रीकल्चर कॉलेज, फाइन आर्ट्स, लॉ कॉलेज, फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन आदि कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ में डेंटल से डॉ.उपेंद्र मलिक, एफओईसीएस से मो. सलीम, अभिनव सक्सेना, फिजिकल एजुकेशन से मौ. तौहीद अहमद, फाइन आर्ट्स से वैभव झा, पैरामेडिकल से रवि कुमार, एग्रीकल्चर कॉलेज से डॉ. आकाँक्षा, नर्सिंग से  मो. नसीम अहमद, लॉ कॉलेज से डॉ. डालचंद, एनएसएस के सह-कॉर्डिनेटर दीपक मलिक, डॉ. विनोद जैन, डॉ अशोक लखेरा, टीएमआईटी से डॉ. अभिनव राज, आदिनाथ कॉलेज से धर्मेंद्र सिंह, टीकेसीओई से डॉ. सुनील पांडेय, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button