पहले UP के हर जिले में एक माफिया होता था, योगीराज में ओडीओपी हैः नरेंद्र मोदी
जौनपुर से सभा करने के बाद भदोही पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, अवधी में स्थानीय तीर्थों और भदोहीवासियों को किया प्रणाम
भदोही (संजय सिंह). गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अवध क्षेत्र की एक और पूर्वांचल की कई सीटों पर जनसभा की। शुरुआत आजमगढ़ के लालगंज से हुई। लालगंज लोकसभा सीट के बाद मोदी जौनपुर पहुंचे। इसके पश्चात भीषण गर्मी में भदोही के ऊंज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत मां विंध्यवासिनी, काशी विश्वनाथ और भदोही जनपद के तीर्थ सीतामढ़ी धाम, बाबा हरिहरनाथ और सेमराधनाथ धाम को प्रणाण करते हुए की। शुरुआत की दो लाइनें पीएम ने अवधी में बोली।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, साथियों- मैं काशी वाला हूं। काशी वालों के लिए तो भदोही अपना ही घर है। मुझे पक्का विश्वास है कि अगर मैं आपसे कुछ भी न मांगूं तो भी आप वोट देकर के भारी बहुमत के साथ यहां से कमल दिल्ली भेजने वाले हैं। लेकिन, मैं आज आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। इन दिनों दुनियाभर के अखबारवाले, टीवी वाले कैमरा लेकर चारों तरफ चुनाव का जायजा ले रहे हैं। वह हैरान हो जाते हैं कि इतनी गर्मी और लोकतंत्र के प्रति इतनी अटूट आस्था, यह बात उनके दिमाग में ही नहीं बैठती। गर्मी के मौसम में भदोहीवासियों का उत्साह बता रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार।
मोदी (Narendra Modi) ने कहा, भदोही के चुनाव की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। लोग पूछ रहे हैं कि भदोही में टीएमसी कहां से आ गई। कांग्रेस का तो पहले से ही यूपी में कोई वजूद नहीं था। सपा भी मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं है। उसका सूपड़ा साफ हो गया है, इसलिए भदोही में यह सपा वाले मैदान छोड़कर भाग गए।
साथियों, भदोही में सपा-कांग्रेस भदोही में बंगाल की टीएमसी का ट्रायल करना चाहते हैं। आप जानते हैं, टीएमसी बंगाल में कैसी राजनीति करती है। टीएमसी यानी तुष्टीकरण की राजनीति। बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली टीएमसी हिंदुओं की हत्या, दलितों-आदिवासियों का उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार, मनीष शुक्ल जैसे नेताओं की हत्या की राजनीति करती है। वहां, टीएमसी के विधायक कहते हैं कि हिंदुओं को गंगा में डुबोकर मार देंगे।
Narendra Modi ने अपने अंदाज में कहा, जरा याद करिए, सपा सरकार में यूपी का क्या हाल था। सरकार सिमी पर मेहरबान थी और सिमी के सरगना को जेल से छोड़ दिया था। बाद में यूपी में कई जगह बम धमाके हुए। मैं, बुआ-बबुआ (अखिलेश और ममता बनर्जी) से सवाल करना चाहता हूं। बुआ तो आपकी करीबी हैं, बंगाल से यहां आपके पास आई है। कभी नई बुआ से पूछा कि वह बंगाल में यूपी-बिहार वालों को बाहरी क्यों कहती हैं। हमारा देश एक है। हम सभी भारतीय हैं, फिर बंगाल में यूपी के लोगों को टीएमसी गाली क्यों देती है।
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा, यह वही लोग हैं, जो कोर्ट में भगवान राम को काल्पनिक बताते थे। इनके समय में अयोध्या की सड़कों और घाटों की क्या दशा हुआ करती थी। बनारस में घाटों और गलियों की क्या दशा होती थी। क्या सपा, कांग्रेस और टीएमसी वाले कभी भी राम मंदिर बनने देते क्या। आज आपके वोट की ताकत से रामलला टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। यह लोग अभी भी रामलला के भव्य मंदिर को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
कुछ नेता कह रहे हैं राम मंदिर बेकार है। कांग्रेस के शहजादे कोर्ट के फैसले को बदलकर राम मंदिर पर ताला डालना चाहते हैं। यह बीजेपी ही है, जो अयोध्या में भव्य राम मंदिर और विश्वनाथ कारीडोर पर गर्व करती है। मां विंध्यवासिनी का धाम भी संवर रहा है।
कहा कि आज यूपी की पहचान एक्सप्रेस-वे से हो रही है। यहां छह एक्सप्रेस वे हैं। पांच नये एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। भदोही में ही बनारस से हंडिया तक सिक्स लेन बन चुका है। भदोही रिंगरोड फेज-2 का भी काम हो रहा है। मछलीशहर से बनारस तक एनएच का काम हो रहा है।
पीएम ने कहा कि 2017 तक यूपी में केवल सात एयरपोर्ट थे, आज 17 हैं। तीन एयरपोर्ट नये बन रहे हैं। भदोही में रेलवे लाइन भी डबल हो गई है। इस विकास का फायदा यहां के किसानों, कालीन निर्माताओंको होगा। इतना ही नहीं नये संसद भवन में भी भदोही की कालीन लगाई गई है। भदोही की कालीन को ओडीओपी में सबसे ऊपर रखा गया है।
कोठियां बन गईं, गरीब का घर नहीं बना
आज हम वोकल फार लोकल, ओडीओपी पर जी-जान से जुटे हैं। सपा सरकार में क्या था? सपा में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया था। हर जिले का अलग माफिया और उस माफिया को पूरा जिला ठेके पर दे दिया जाता था। व्यापारी और बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी। युवाओं का कोई भविष्य नहीं था। योगी की सरकार में पूरा माहौल बदल गया है। अब जनता नहीं डरती है। माफिया डरते हैं। सपा-कांग्रेस ने गरीब, किसान, मजदूर का वोट लिया, लेकिन इसका फायदा मुट्ठीभर परिवारों को होता था। उनकी कोठियां बन गईं, महल बन गए, पर किसी गरीब का मकान नहीं बना।
पांच साल तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
मैं जब प्रधानसेवक बना तो मैंने सबसे पहले चार करोड़ गरीब परिवारों के घर बनवाए। 14 करोड़ घरों तक पानी पहुंचाया। अकेले यूपी में सवा दो करोड़ परिवारों को हर घर जल योजना का लाभ मिला। शौचालय बनवाए। मुफ्त गैस सिलेंडर दिए। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। पहले की सरकारें कहती थीं कि हम गरीबों को मुफ्त अनाज देने का खर्च वहन नहीं कर सकते। नरेंद्र मोदी ने कहा, आने वाले पांच साल भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा।
70 प्लस वालों के इलाज की दी गारंटी
यूपी में 2.5 करोड़ किसानों को सम्मान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं। मैं यहां अपने काम गिनाने नहीं, बल्कि अगले पांच साल की गारंटी देने आया हूं। युवाओं को अपनी ओर मुखातिब करते हुए कहा, आपकी भी एक चिंता कम करना चाहता हूं। 70 वर्ष से ऊपर का यदि कोई आपके घर में है तो उसकी बीमारी की चिंता आपको नहीं करनी है। यदि वह बीमार पड़ता है तो उसकी बीमारी पर होने वाले इलाज का खर्च मैं उठाऊंगा। यह मोदी की गारंटी है।
गला सूखता रहा, फिर भी बोलते रहे मोदी
लगभग 34 मिनट चले भाषण में मोदी का गला सूखता रहा और वह पानी पीकर लगातार बोलते रहे। आगे मोदी ने कहा, अगले पांच सालों में पक्का घर विहीन तीन करोड़ परिवारों के लिए घर बनाऊंगा। सामान्य जीवन जीने वाली तीन करोड़ माताओं-बहनों को लखपति दीदी बनाऊंगा।
आपके वोट से भाजपा मजबूती बनी हुई है। 25 मई को आपका जो वोट मेरे अनन्य साथी डा. विनोद कुमार बिंद को मिलेगा, वह मेरे खाते में आ जाएगा। मंच पर भाजपा प्रत्याशी डा. विनोद बिंद के अलावा स्थानीय विधायक, पदाधिकारी के अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।
2 Comments