गांव और गरीब के विकास में डबल इंजन सरकार बेजोड़ः गोरखनाथ पांडेय
भदोही. ‘हमारा संकल्प, विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड डीघ के रैयापुर ग्राम में किया गया। आयोजन के चीफ गेस्ट भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय ने कहा कि एलईडी वैन के चलचित्र द्वारा डबल इंजन की सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान और हर वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में दिखाया गया। चहुंओर विकास दिख भी रहा है।
रैयापुर ग्राम में जिला मुख्यालय से आई एलईडी से युक्त प्रचार वैन के द्वारा भी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद मिश्र, विधान दुबे, शिव कुमार पांडेय, विपिन मिश्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।
नोडल टीचर्स सीख रहे स्क्रीनिंग और फीडिंग की प्रक्रिया, ट्रेनिंग का शुभारंभ |
एएसपी ने की एएचटीयू के अभियान की समीक्षा
भदोही. एएचटीयू के नोडल अधिकारी/एएसपी राजेश भारती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन ज्ञानपुर के सभागार में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) के संबंध में आयोजित मासिक गोष्ठी/प्रशिक्षण के दौरान किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015, बाल भिक्षावृत्ति के रोकथाम, बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई।
एएसपी ने चलाए जाने वाले अभियान के दौरान होटल, ढाबा व अन्य व्यावसायिक स्थलों पर चेकिंग कर बाल श्रम रोकने संबंधी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। गोष्ठी में विभिन्न एनजीओ के अधिकारी, कर्मचारी, प्रभारी एएचटीयू सेल व समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।