ट्रेनी डाक्टर के साथ की गई दरिंदगी के बाद टीएमसी के गुंडों ने कानून व्यवस्था पर बोला हमला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना से देशभर में रोष बढ़ता जा रहा है। सूबे के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने एक्स पर दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है।
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एक्स पर लिखा- “क्रूरता की घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है, जिस प्रकार की हैवानियत और अमानवीयता की गई, वह रूह कंपा देने वाली है। इस प्रकरण में अस्पताल प्रशासन और पुलिस की भूमिका व कार्यशैली बेहद संदिग्ध है।”
“अफ़सोस इस बात का है कि ममता बनर्जी जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही के बजाय धरने का नाटक कर रही हैं। एक महिला मुख्यमंत्री से महिला अपराध के विषय में इस प्रकार की असंवेदनशीलता हतप्रभ करने वाली है। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स पर टीएमसी (TMC) को गुंडो द्वारा हमला कानून व्यवस्था और पुलिस की एक और विफलता है।”
आगे लिखा- “हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले में सीबीआई (CBI) जांच जारी है। हमें भरोसा है कि प्रकरण में न्याय होगा और दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी, जो नजीर बने।”