कोनिया के तुलसीकला गांव आकाशीय बिजली का कहर, लाखों के उपकरण फुंके
भदोही (जितेंद्र पांडेय). शनिवार की रात हुई मूसलाधार बरसात के दौरान वज्रपात का भी कहर देखने को मिला। जिले के कोनिया क्षेत्र में स्थित महरछ तुलसीकला गांव में मकान के सामने स्थित विद्युत पोल पर वज्रपात होने से लाखों रुपये के विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए। गमीनत यह रही कि दोनों हादसों में जनहानि नहीं हुई।
चलाचली की बेला में इंद्रदेव मेहरबान हो गए हैं। किसानों को इस बरसात की बहुत जरूरत थी। पानी के अभाव में धान की फसल पीली पड़ रही थी। इंजन और नहर की सिंचाई से भी धान के खेतों में हरियाली नहीं दिख रही थी। इधर, दो दिनों सेमौसम में आए बदलाव ने धान की खेती को नया जीवन प्रदान कर दिया। शनिवार की रात जनपद में जोरदार बरसात हुई।
बरसात से खेतों में लौटी रौनक, वज्रपात की चपेट में आई दुधारू भैंस |
48 घंटे से लापता चल रहे बुजुर्ग का शव कुएं में मिला, ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति |
इस दौरान कोनिया के महरछ तुलसीकला गांव में दो स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। वज्रपात का पहला मामला पूर्व प्रधान भोलानाथ शुक्ल के मकान के पास सामने का है, जहां विद्युत लाइन पर वज्रपात होने से घर में लगे विद्युत् उपकरण इन्वर्टर, टीवी फ्रीज आदि खराब हो गए। जबकि दूसरी घटना संतोष शुक्ल के मकान के सामने घटी।
संतोष शुक्ल के मकान के सामने स्थित विद्युत् पोल पर हुए वज्रपात से घरों में मौजूद लोगों ने भी बिजली का जोरदार झटका महसूस किया। इसके अलावा लाइन से जुड़े सबमर्शिबल पंप, स्टेबलाइजर, पंखे, बल्ब, तार आदि जल गए।
इसी तरह भोलानाथ, घनश्याम, लल्लू, आकाश, मनोज, अर्जुन, अशोक, विनय, उमा, परमा, संगम, विरिंद, ऋषि, प्रेम, संतोष, लाख नारायन, शेषई, तीरथ, झलोरी आदि को भी मामूली नुकसान हुआ है। पीड़ित ग्रामीणों ने वज्रपात से हुए नुकसान का सर्वे कराने और क्षतिपूर्ति देने की मांग उठाई है।
कोहड़िया जंगल में शराब पिलाकर ब्लेड से रेता था गला, पत्नी भी गिरफ्तार |
विजईमऊ गांव में अधेड़ की हत्या, आटा चक्की में मिला रक्तरंजित शव |