छात्र-छात्राओं ने दी स्वच्छांजलिः गोपाल विद्यालय परिसर में चला स्वच्छता अभियान
प्रयागराज (राहुल सिंह). भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक अक्टूबर को महात्मा गांधी को नमन करने के लिए स्वच्छांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यमुनापार के गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने इस आयोजन में बढ़कर हिस्सा लिया और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की।
प्रधानाचार्य डॉक्टर साबिर अली ने बताया कि गांधी जयंती के एक दिन पूर्व एक अक्टूबर को स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत पूरे देश में प्रातः 10:00 बजे से लेकर एक घंटे का श्रमदान कार्यक्रम निश्चित किया गया था। महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए सरकार के दो कार्यक्रम ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ और ‘स्वच्छता ही सेवा का क्रियान्वयन’ का आयोजन पूरे देश में किया गया। इसमें समाज के लोगों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचर को लगी गोलीः तमंचा, सोने की चेन और बाइक बरामद |
यमदूत बन ट्रक दौड़ा रहे चालक ने दर्जनों भेड़ों को रौंदा, नाराज लोगों ने लगाया जाम |
रविवार को छुट्टी के बावजूद विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और कर्मचारियों ने पूर्वाह्न दस बजे से कालेज परिसर में जुटकर साफ-सफाई की। कचरे का निस्तारण किया। बच्चों को सूखे और गीले कचरे के निस्तारण के संबंध मेंअवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर साबिर अली, अपूर्व त्रिपाठी, राकेश मिश्र, गोविंद नारायण मिश्र, श्याम नारायण सरोज, विनोद कुशवाहा, ऋषिकेश कुमार, अखिलेश पांडेय, आशुतोष सिंह, अखिलेश पांडेय, रामबाबू, रितेश तिवारी, सुरेश कुमार, राजेश्वरी प्रसाद, अजय कुमार और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
Deoria: एक की हत्या के बाद खेला खूनी खेल, दंपती समेत पांच को उतारा मौत के घाट |
बिहार सरकार ने जारी किए जातिगत जनगणना के आंकड़े, हिंदुओं की आबादी 81.99 फीसद |