अभिशप्त हो गई ईओ की कुर्सीः शंकरगढ़ में नहीं ठहर रहे अधिशाषी अधिकारी
सिरसा के ईओ को मिला नगर पंचायत शंकरगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव के ठीक बाद नगर पंचायतों को पूर्णता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सूबे की नगर पंचायतों में ईओ की तैनाती की गई थी। यह तैनाती उन अधिशाषी अधिकारियों को थी, जिन्हे हाल ही में नियुक्ति मिली थी और ट्रेनिंग के उपरांत उन्हे पहली पोस्टिंग दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी नगर पंचायतों में ईओ कमी पूरी नहीं हो पा रही है।
नये तैनात किए जाने वाले अधिशाषी अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर ठहरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोई दूसरी नौकरी मिलने का बहाना बना रहा है तो कोई अन्य कारणों को गिनाकर जिम्मेदारी से भाग रहा है। जनपद के यमुनापार में स्थित नगर पंचायत शंकरगढ़ की बात करें तो नगर निकाय चुनाव के पश्चात से लेकर अब तक यहां पर चार अधिशाषी अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। 31 जुलाई को यहां (शंकरगढ़) पर ईओ मृदुल कुमार सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ईओ मृदुल कुमार सिंह मौजूदा समय में यमुनापार के ही नगर पंचायत सिरसा में तैनात हैं। सिरसा के साथ-साथ वह शंकरगढ़ का भी कार्यभार देखें।
बैंड बाजा बजाकर गिरधारी प्रसाद पाठक को किया जिला बदर |
आयुष्मान भारत के 90% से अधिक दावों का किया गया निपटारा: सीईओ संगीता सिंह |
नगर पंचायत शंकरगढ़ में निकाय चुनाव के बाद से ही कोई ईओ ठहरने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा लगता है, जैसे यहां की कुर्सी अभिशप्त हो गई हो। बीते दो माह में कई अधिशाषी अधिकारी इधर से उधर किए जा चुके हैं। नये चेयरमैन के कार्यकाल के बाद से अब तक संतोष कुमार वर्मा, नवनीत कुमार, चैतन्य कुमार तिवारी को तैनाती दी जा चुकी है। नवनीत कुमार को यहां पहली पोस्टिंग दी गई थी। लेकिन कोई भी स्थायी रूप से नहीं टिका तो अब सिरसा के ईओ मृदुल कुमार सिंह को यहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बताते चलें कि नगर विकास विभाग ने 31 जुलाई को चार अधिशाषी अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है, जिसमें नगर पंचायत भारतगंज की ईओ बंटी कुमारी को नगर पंचायत कोरांव, ईओ सिरसा मृदुल कुमार सिंह को नगर पंचायत शंकरगढ़, नगर पंचायत मऊआइमा प्रदीप कुमार मिश्र को नगर पंचायत लालगोपालगंज और नगर पंचायत बहुआ (जनपद फतेहपुर) को नगर पंचायत कोडा जहानाबाद (जनपद फतेहपुर) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब देखना यह है कि जिले की रिक्त चल रही नगर पंचायतों में अतिरिक्त प्रभार देकर कितने दिन तक काम चलाया जाता है।
शहादत दिवसः अमर शहीद उधम सिंह को 21 गोलियां दागकर दी गई सलामी |
चकबंदी न्यायालय हटाने और गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने नहीं किया काम |