अवधताज़ा खबरराज्य

तेज रफ्तार कार ने वृद्धा को रौंदा, कार चालक हिरासत में

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शुक्रवार को सुबह बेकाबू कार की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। कार चालक की लापरवाही से वृद्धा का शरीर का में ही फंस गया था। स्थानीय लोगों के शोर पर कार चालक ने ब्रेक लगाई, तब जाकर वृद्धा को बाहर निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। यह हादसा कीडगंज थाना क्षेत्र के कीडगंज मोहल्ले का है।

जानकारी के मुताबिक कीडगंज मोहल्ला निवासी वृद्धा बीना शर्मा मोहल्ले में ही सड़क किनारे स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने गई थीं। वह भगवान का ध्यान कर रही थीं, इसी दरम्यान पीछे से आई कार ने उन्हे रौंद दिया। कार चालक की लापरवाही की वजह से बीना शर्मा का शरीर कार के नीचे फंस गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो कार चालक ने ब्रेक लगाई, इसके बाद घायल वृद्धा को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर्स ने मृत घोषित करदिया। सूचना पर पहुंची कीडगंज थाने की पुलिस ने कार चालक व कार को कब्जे में लेते हुए आगे कीविधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। दूसरी तरफ नाराज परिजनों नेशव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हालांकि, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने सख्त कार्यवाही का आश्वासन देकर आक्रोश को शांत कराया।

आठ माह के भीतर दो भाइयों की मौत से जगन्नाथपुर में मातम

भदोही. गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में गुरुवार से मातम पसरा हुआ है। गुरुवार को यहां के रहने वाले मुकेश कुमार (22) की लालानगर टोल प्लाजा के पास ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। अब से आठ माह पूर्व मुकेश के छोटे भाई की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी।

सालभर के भीतर दो -दो हादसों ने पूरे परिवार का सुखचैन छीन लिया है। जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार पुत्र संतलाल गौतम गुरुवार को किसी कार्य से औराई गया था। बाइक से वापसी में जब वह लालानगर टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचा, तभी प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर लगते ही मुकेश गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। दूसरी तरफ मातमी खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन थाने पर पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि आठ महीना पहले मुकेश के छोटे भाई की डेरवा गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। मुकेश चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। और वीडियोग्राफी कर परिवार की आजीविका चलाता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button