अवध

नामांकन से पहले प्रत्याशियों ने भगवान की चौखट पर लगाई हाजिरी, मांगा आशीष

सबका साथ, सबका विकास के तहत शंकरगढ का भी करूंगी संपूर्ण विकासः अंजू देवी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़  से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अंजू देवी समेत सभासद पद के तमाम भाजपा प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन से पहले भगवान के मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और जीत का आशीष मांगा। चेयरमैन व सभासद प्रत्याशियों ने महिला हास्पिटल शंकरगढ स्थित मंदिर में विधि-विधान से पूजा की।

पूजा अर्चना के बाद भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अंजू देवीपत्नी लवलेश के साथ सभासद प्रत्याशी रंगीता केसरवानी, सतीश कुमार त्रिपाठी, सतीश कुमार विश्वकर्मा, मसुरियादीन वर्मा, पूजा साहू, मीना आदिवासी, विजय कुमार वर्मा, ज्योति कनौजिया, रामपाल, अनुपम पटेल, वैशाली केसरवानी, रीता केसरवानी ने अपना-अपना नामाकंन पत्र बारा तहसील परिसर में बनाए गए काउंटर पर दाखिल किया।

अतीक ब्रदर्स के हत्यारोपियों की बदली गई जेल, हमीरपुर में शनी के घर लगा पहरा
शंकरगढ़ः चेयरमैन पद के लिए सपा, भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने किया नामांकन
कोरांव से नरसिंह, भारतगंज से अनीता और सिरसा से विपिन कुमार को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी
पति, देवर और बेटे की मौत के बाद भी ‘परदे’ में शाइस्ता परवीन!
 सिरसा में फेरी घाट की शोभा बढ़ाएगा भव्य गंगाद्वार, समिति ने किया भूमिपूजन

नामांकन दाखिल करने के बाद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अंजू देवी ने कहा, मोदी-योगी की नीतियों को जनता तक पहुंचाकर सबका साथ सबका विकास के तहत शंकरगढ नगर का भी संपूर्ण विकास करूंगी। विक्ट्री साइन दिखाकर उन्होंने भाजपा जिंदाबाद, योगी-मोदी जिंदाबाद का नारा भी लगाया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नगर संयोजक राजेश्वरी तिवारी, जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष पिछडा़ मोर्चा सुभाष सिंह पटेल, मंडल प्रभारी मनोज पासी, मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल, भाजपा नेता रोहित केसरवानी, अखिलेश सिंह पटेल, नीरज केसरवानी, सुजीत केसरवानी, गोपाल दास केसरवानी, वीरेंद्र सिंह पटेल मौजूद रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती व जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल ने भी बारा तहसील पहुंचरक प्रत्याशियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button