प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में अंबेडकर की प्रतिमा पर कीचड़ पोतने और अंगूठा तोड़ने की घटना प्रकाश में आई है। मामले की जानकारी होते ही मुकामी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने प्रतिमा की साफ-सफाई करवाई और क्षतिग्रस्त अंगूठे की मरम्मत करवाई।
सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सतखरिया से सूचना मिली कि अराजकतत्वों ने बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर गीली मिट्टी लगा दीगई है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ पहुंचे और प्रतिमा को साफ करवाया गया। क्षतिग्रस्त अंगूठे की मरम्मत करवाई गई।
मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांचकर आरोपियों की पहचान कराई जा रही है। शिनाख्त होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने कहा, जनपद को अपराधमुक्त रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी है। कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने और शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसलिए अपराध और अपराधियों से दूरी बनाए रखें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।