प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). संग्रामगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। धरे गए अभियुक्त हत्या के अपराध में संलिप्त रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी को लगातार दबिश दी जा रही थी। आज सटीक मुखबिरी पर तीनों कोउनके घर से ही दबोच लिया गया। संबंधित मामले में दो अन्य की गिरफ्तारी काप्रयास जारी है।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि धारा 2/3 यूपी गिरोहबंद समाजविरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत अखिलेश कुमार पटेल पुत्र स्व. राजबहादुर पटेल, धर्मेंद्र उर्फ धीरेंद्र पटेल पुत्र रामप्रसाद पटेल, शिवराम पटेल उर्फ मोटू पुत्र रामफेर पटेल, अर्जुन उर्फ बऊआ पुत्र बृजलाल पटेल और बाबूलाल पटेल पुत्र बृजलाल पटेल (निवासीगण ग्राम बंधवा, विजयीमऊ, संग्रामगढ़) नामजद किया गया था।
सब इंस्पेक्टर विनय वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने धर्मेंद्र उर्फ धीरेंद्र पटेल, अर्जुन उर्फ बऊआ और बाबूलाल पटेल पुत्र बृजलाल पटेल को उसके घर से धर दबोचा। दो अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में धनंजय श्रीवास्तव, आनन्द यादव आदि शामिल रहे।
दुष्कर्म का अभियुक्त गिरफ्तार
दूसरी तरफ कोतवाली नगर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मामले में धारा 333, 70(1), 309(6), 352 किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस प्रयासरत थी। बुधवार को निरीक्षक मनोज कुमार यादव ने अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव उर्फ सुभाष पुत्र रामदास यादव (निवासी ग्राम बलीपुर, महेशगंज) को क्षेत्र के ट्रेजरी चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया गया। दर्ज मामले में कुछ धाराओं का लोप (हटाते हुए) करते हुए धारा 64, 123, 351 की बढ़ोत्तरी की गई।