क्या होता है ‘गुड टच और बैड टच’, स्कूल में कैंप लगा शंकरगढ़ पुलिस ने समझाया
मिशन शक्ति फेज-4.0 के तहत सेंट जोसेफ स्कूल में बच्चों को किया गया जागरुक
प्रयागराज. मिशन शक्ति फेज-4.0 के तहत चलाए जा रहा जागरुकता अभियान के क्रम में शुक्रवार को शंकरगढ़ पुलिस सेंट जोसफ स्कूल में थी। थाने की एंटी रोमियो व महिला पुलिस कर्मियों ने बच्चों को मिशन शक्ति अभियान से अवगत कराते हुए विभिन्न प्रकार के हेल्प लाइन नंबरों की जानकारीदी। एसओ ने कहा कि किसी भी वक्त, किसी भी तरह की मदद के लिए पुलिस को या फिर बताए जा रहे हेल्प लाइन नंबरों पर काल किया जा सकता है।
सेंट जोसफ स्कूल में एंटी रोमियो व महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा नारी व बालिकाओं की सुरक्षा व मदद के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बालिकाओं के बीच पंफलेट बांटे गए। महिला पुलिस कर्मियों ने गुड टच और बैड टच का व्यावहारिक अर्थ और मतलब भी समझायाऔर बैड टच से सदैव सचेत रहने की अपील की।
इसके अलावा आजकर बहुतायत में हो रहे साइबर फ्राड से बचने की अपील करते हुए महिला संबंधी अधिकारों के संबंध में जागरूक किया। पुलिस हेल्प लाइन नंबर, चाइल्ड केयर नंबर, साइबर हेल्प लाइन नंबर व अन्य आपातकालीन नंबर जैसे 102, 108, 112, 181, 1076, 1090, 1098 से अवगत कराते सभी नंबर बालिकाओं की कापी में नोट करवाए गए। इस मौके पर एसओ मनोज कुमार सिंह के साथ थाने के तमाम पुलिस कर्मी, स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।