वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली दो कार और एक बाइक भी बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगानगर के हंडिया थाने की पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और दो फोन बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने दो कार और एक अपाचे बाइक भी बरामद की है, इनका इस्तेमाल घटना को अंजाम देने में किया जाता था।
प्रभारी निरीक्षक बृजकिशोर गौतम ने बताया कि आज पुलिस टीम द्वारा शुभम भारतीया पुत्र राजबली (हकीमपट्टी, सैदाबाद, हंडिया), शिवम कुमार उर्फ गुंडे पासी पुत्र राजबली (हकीमपट्टी सैदाबाद), किशन कुमार भारतीया पुत्र संजय कुमार (बहादुरपुर, सरायइनायत), विशाल कुमार उर्फ विक्की पासी पुत्र अमर बहादुर (हरीपुर सिधवार, हंडिया) और सिद्धार्थ बिंद पुत्र शिवकुमार (इनायतपुर सहसो, सरायइनायत) को बरौत से गिरफ्तार किया है।
होंडा सिटी, स्विफ्ट कार, बाइक बरामद
पांचों के कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चुराई गई एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल होने वाली एक स्विफ्ट कार, एक होंडा सिटी कार व एक अपाचे बाइक बरामद की है। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए पांचों का चालान भेज दिया गया है।
तीन अभियुक्तों पर दर्ज हैं 13 मामले
गिरफ्त में आए शिवम कुमार उर्फ गुंडे के खिलाफ प्रयागराज समेत अन्य जनपदों में आठ, सिद्धार्थ बिंद उर्फ करन के खिलाफ दो, किशन कुमार के खिलाफ तीन मामले पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सुखचैन तिवारी, सौरभ पांडेय, सुमित आनंद, उदयनारायण यादव, विवेक कुमार समेत अन्य लोग शामिलरहे।