अवधराज्य

चिह्नित स्थलों पर होगा मूर्ति विसर्जन, एसडीएम ने लिया जायजा

पूजा समितियों से निरंतर किया जा रहा संवादः नितेंद्र कुमार शुक्ल

प्रयागराज (राहुल सिंह). चारों तरफ शारदीय नवरात्रि की धूम है। कस्बे से लेकर गांव के अंतिम छोर तक जगतजननी मां जगदंबा की आराधना की जा रही है। सांझ ढलते ही पूजा पंडाल और सड़कें आकर्षक रोशनी से जगमग हो जाती हैं। शारदीय नवरात्र, मूर्ति विसर्जन और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने केलिए पुलिस-प्रशासन ने चौकसी तेज करदी है।

सोमवार को उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने मूर्ति विसर्जन के लिए चिह्नित स्थलों का जायजा लिया और व्यवस्थाएं देखी। एसडीएम ने दुर्गा पूजा समितियों से कहा है कि शारदीय नवरात्रि का पर्व शांति के साथ संपन्न कराएं। मुहूर्त के अनुसार किए जाने वाले मूर्ति विसर्जन के लिए पूर्व से निर्धारित चिह्नित स्थलों पर ही जाएं। हमारे पर्व खुशियां लेकर आते हैं और खुशियां ही बांटते हैं, ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे शांति व सुख-शांति में खलल पैदा हो।

उपजिलाधिकारी कोरांव ने विसर्जन केलिए चिह्नित बेलन नदी, भोगन,  पथरताल नहर, संसारपुर तालाब,महुली में स्थित तालाब,बड़ोखर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में तालाब या नहर में बिसर्जन करें, ऐसी कोशिश करें कि किसी भी प्रकार का विवाद न होने पाए।

भ्रमण के दौरान एसडीएम ने माँ कालिकन धाम बड़ोखर मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। साथ में खंड विकास अधिकारी कोरांव मनोज कुमार सिंह, प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ल, बड़ोखर चौकी इंचार्ज राजकुमार भी मौजूद रहे। थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा, मूर्ति विसर्जन का कार्य निर्धारित स्थलों पर किया जाएगा।

सभी पूजा समितियों से निरंतर संवाद किया जा रहा है। सभी स्थलों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। विसर्जन के दौरान भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button