साफ-सफाई के अलावा कुछ और करवाया तो DPRO होंगे जिम्मेदार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ग्रामों साफ-सफाई के लिए तैनात किए गए सफाईकर्मियों में से बहुतों को स्थानीय लोग नहीं पहचानते हैं। इसकी वजह यह है कि इन सफाईकर्मियों से साफ-सफाई का कार्य न लेकर दूसरा कार्य लिया जा रहा है। बहुत से सफाईकर्मचारी ब्लाक मुख्यालय पर कहीं न कहीं अटैच हैं तो कुछ इतने मनबढ़ हैं किवह अपने तैनाती स्थल पर जाना अपनी तौहीन समझते हैं।
जिले के सभी ब्लाकों की यही स्थिति है। आज की तारीफ में गांवों में लगाए गए सफाई कर्मियों को ग्राम प्रधान और सचिव के अलावा दूसरा कोई नहीं पहचानता। इस तरह की तमाम शिकायतों के मद्देनजर पंचायती राज निदेशक अटल कुमार राय ने सूबे के सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को पत्र भेजकर हिदायत दी है कि यदि सफाईकर्मियों से उनके जाब चार्ट के अनुसार कार्य लिया जाए।
कहने का मतलब, जहां पर तैनाती है, वहां पर साफ-सफाई का कार्य करवाया जाए, न कि कोई दूसरा कार्य। पंचायती राज निदेशक कार्यालयसे पत्र दस जुलाई को जारी किया गया है। इस पत्र के जिला मुख्यालय और वहां से ब्लाक मुख्यालयों पर पहुंचने के बाद सफाईकर्मियों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है, क्योंकि कोई भी सफाईकर्मी अपने तैनाती स्थल पर कार्य नहीं करता।
पंचायती राज निदेशक के द्वारा पूर्व के आदेशों का हवाला देते हुए निर्देशित किया गया है कि यदि सफाईकर्मी कहीं अन्य स्थान पर नियोजित पाए गए तो इसकी पूरी जिम्मेदारी डीपीआरओ की होगी। बताते चलें कि ज्यादातर सफाईकर्मियों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के घर, दफ्तर पर अन्य कार्यों में लगाया गया है, जो कभी भी अपने मूल तैनाती स्थल पर नहीं गए।