अवध

कोटेदार से 15 हजार रुपये घूस लेते हुए सप्लाई विभाग का बाबू गिरफ्तार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विजिलेंस (सतर्कता अधिष्ठान) की टीम ने सप्लाई विभाग के बाबू को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरप्तार किया है। आरोपी के द्वारा कोटेदार से सुविधाशुल्क मांगा जा रहा था। मामले की जानकारी होने पर विजिलेंस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को रंगेहाथ दबोचा।

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कोटेदार के यहां जांच हुई थी। जांच के दौरान कोटेदार का कुछ कागजात टीम अपने साथ ले गई थी। इसी के एवज में संबंधित कोटेदार से 15 हजार रुपये की डिमांड की गई थी। इसके लिए आपूर्ति विभाग का लिपिक अमित कुमार पुत्र बलवीर सिंह कोटेदार सेबातचीत कर रहा था।

घूरपुर के प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर, अनुशासनहीनता में दरोगा सस्पेंड
दिल्ली से संगमनगरी आकर टप्पेबाजी करते थे शातिरः लाइसेंसी पिस्टल संग दो गिरफ्तार
 जीएसटी सत्यापन से कोई तकलीफ नहीं, पर सम्मान का भी रखें ध्यान
बांदा राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सगे भाई घायल, एसआरएन रेफर

सुविधाशुल्क मांगे जाने की जानकारी विजिलेंस विभाग तक पहुंची तो सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने घूस मांगने वाले को दबोचने के लिए जाल फैलाया और केमिकल लगे हुए नोटों के साथ कोटेदार को लिपिक अमित के पास भेजा।

यमुनापार के मेजा थाना क्षेत्र में आरबीएस स्कूल के पास कोटेदार से घूस लेते हुए लिपिक अमित को रंगेहाथ दबोच लिया गया। विजिलेंस की इस कार्य़वाही से घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सतर्कता अधिष्ठान की टीम अब उस अधिकारी की तलाश में जुटी है, जिसके कहने पर लिपिक रुपया लेने कोटेदार के पास गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button