पूर्व सांसद ने कहा- गरीब, कमजोरों की लड़ाई हमेशा लड़ी और आगे भी लड़ेंगे
प्रयागराज (राहुल सिंह). पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा, से के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धनाढ्य प्रमुखों को छोड़ कमजोर क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर भी ध्यान दें। उनकी समस्याएं क्या हैं, उनमें इतना आक्रोश क्यों है, इसका भी पता लगाएं।
पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा और संभव हुआ तो गरीब, कमजोर क्षेत्र पंचायत सदस्यों से भी मुख्यमंत्री की वार्ता कराई जाएगी, ताकि उनको पता चल सके कि ब्लाक के कार्यों में कितनी अनियमितता बरती गई है और उनके आय के स्रोत की भी जांच होनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि जाति की राजनीति करने वाले एक-दो बार सांसद विधायक बन सकते हैं, आठ बार विधायक, दो बार सांसद चुके कुंवर रेवतीरमण सिंह जाति की नहीं जमात की राजनीति करते हैं, इसलिए जब यमुनापार में ब्लाक प्रमुख बनाने की बात आई तो ब्राह्मण, ठाकुर, भूमिहार, पटेल, कोल को सपा का टिकट ही नहीं दिलाया, बल्कि शासन सत्ता के खिलाफ कमजोर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हौसला बढ़ाया और उनको चुनाव लड़वाया।
विनय कुशवाहा ने कहा, चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुखों ने पाला बदल लिया और गरीब क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ठेंगा दिखा दिया, जिससे उनमें अपने प्रमुखों के प्रति रोष है।
उन्होंने कहा कि कुछ अकर्मण्य जनप्रतिनिधि हैं, जिसके अंदर इतना सामर्थ्य नहीं है कि अपने पाटर्नर के अविश्वास प्रस्ताव में जीत दिला सकें, जबकि सीएम से लेकर डीएम तक उनके हैं, फिर भी उत्पीड़न का रोना लेकर मुख्यमंत्री के पास जा रहे हैं कि अविश्वास प्रस्ताव न आने पाए। उनको पता है कि जनता और वीडीसी में कितना आक्रोश है, इसकी झलक हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलचुकी है।