राज्य

SDM Jyoti Case: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी निलंबन की गाज

लखनऊ/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या प्रकरण में आखिरकार होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर निलंबन (Manish dubey suspended) की गाज गिर ही गई। SDM Jyoti Case में करवाई गई जांच में दोषी पाए जाने पर होमगार्ड महानिदेशक विजय कुमार मौर्य के संस्तुति के बाद शासन की तरफ से मनीष को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही  विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

शादीशुदा पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) के साथ प्रेम प्रसंग और कथित तौर पर ज्योति मौर्या के पति की हत्या की साजिश के प्रकरण का मामला समने आने के बाद इस मामले की जांच करवाई गई। जांच के लिए डीजी होमगार्ड ने पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। डीआईजी होमगार्ड ने अपनी रिपोर्ट डीजी को सौंपी थी। इसके बाद यह रिपोर्ट डीजी होमगार्ड ने शासन को भेजी।

बिन बरसात बढ़ रहा गंगा-यमुना में पानी, सैलाब देखने को हो जाइए तैयार
 Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति नहीं हुईं पेश, अब 18 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

जांच रिपोर्ट के मुताबिक, होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे मोबाइल पर पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या से उसके सफाईकर्मी पति आलोक को रास्ते से हटाने की बात कह रहे हैं। उनके खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा एक अन्य महिला होमगार्ड ने भी मनीष दुबे पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। आलोक को धमकाने को लेकर जब मनीष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह आलोक से तलाक की बात कह रहे हैं। इसकी पुलिस जांच होना अति आवश्यक है।

शिकायत के बाद हुई विभागीय जांच रिपोर्ट में डीजी होमगार्ड ने कमांडेंट मनीष दुबे के निलंबन और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश की थी। बताया गया है कि इस पर सरकार की ओर से संस्तुति होने के बाद कार्रवाई की गई है।

हम भारत के पढ़े-लिखे लोग, जिसे सड़क पर चलना भी सिखाना पड़ता है!
कहीं देखी है ऐसी मनमानीः 4.80 लाख डकारने के लिए फर्जी कागज भी नहीं बनाया!

शासन को भेजी गई रिपोर्ट में डीजी होम गार्ड विजय मौर्य ने मनीष दुबे पर लगे एसडीएम ज्योति मौर्या के पति की हत्या कराने की साजिश के आरोपों की भी जांच की संस्तुति की है। मनीष दुबे गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात थे। हालांकि प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने और एसडीएम के पति की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद उनका तबादला महोबा किया गया था। जांच में उन्हें विभाग की छवि खराब करने का भी जिम्मेदार पाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button