हाईकोर्ट से घर लौटते समय देर रात किया गया हमला, एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत, एक घायल का चल रहा इलाज
भदोही (संजय सिंह). पट्टीदारी का चल रहा विवाद गुरुवार देर रात एक बार फिर से खूनी हो गया। दरअसल, हाईकोर्ट से घर लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों पर उस समय घेरकर हमला कर दिया गया, जब वह घर के नजदीक पहुंच चुके थे। बीच राह घेरकर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में बाइक सवार दो लोग लहूलुहान हो गया। जबकि तीसरा बाइक से गिरने के कारण चोटहिल हो गया। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गोली की चपेट में आए दूसरे युवक का इलाज चल रहा है।
घटना ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर, शुकुलपुर गांव के नजदीक बीती रात हुई। घटना का कारण पुरानी रंजिश और पट्टीदारी का विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हरिहरपुर, शुकुलपुर निवासी पंकज शुक्ल व दूसरे पक्ष शेषधर शुक्ल आदि का विवाद अरसे से चला आ रहा है। जानकारी के मुताबिक शेषधर शुक्ल (48) पुत्र रामअछैवर शुक्ल, राकेश शुक्ल (35) पुत्र राममूर्ति शुक्ल व न्यायिक कार्य़ से हाईकोर्ट गए थे। गुरुवार की देर वह एक बाइक पर घर लौट रहे थे और बाइक तीसरा युवक चला रहा था।
बताया जाता है कि जैसे ही तीनों गांव के नजदीक पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। रात के वक्त गोलियां की आवाज से पसरा सन्नाटा टूट गया और बाइक सवार शेषधर शुक्ल, राकेश शुक्ल के चीखने-चिल्लाने से आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े।
रात का वक्त होने के कारण हमलावर अपना काम करके भाग निकले। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन व अन्य लोग पहुंच गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ज्ञानपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने शेषधर शुक्ल को मृत घोषित कर दिया एवं राकेश शुक्ल का इलाज शुरू किया गया। राकेश शुक्ल को हाथ में गोली लगी है।
दूसरी तरफ, पट्टीदारी के विवाद में हुई हत्या की खबर लगते ही इस प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ प्रभात राय, स्थानीय पुलिस, फील्ड यूनिट के साथ फारेंसिक यूनिट मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। साक्ष्य जुटाए गए, साथ ही स्थानीय लोगों से घटना के बावत जानकारी जुटाई गई।
एएसपी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। घायल की हालत सामान्य है। इस मामले परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्य़वाही की जा रही है।
जून, 2023 में भी हुई थी खूनी जंग
गौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से अदावत चली आ रही है। बताया जाता है कि वर्ष 2023 में 12 जून को दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिसमें घायल को वाराणसी ले जाया गया, जिसमें उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई थी। उसी ऱंजिश को लेकर यह हमला बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
One Comment