The live ink desk. इजरायली सेना के हमले में लेबनान में 10 लोगों की मौत हुई है। इस हमले के बारे में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा है कि लेबनान के दक्षिणी शहर नबातिए में इजराइली हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है।
माना जा रहा है कि जिस इमारत को लक्ष्य बनाकर इजरायली सेना ने हमला किया था, उसमें सीरियाई शरणार्थी रह रहे थे। इस बारे में लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी का कहना है कि मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
फिलहाल, इजराइल का कहना है कि उसने हमला लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के हथियार घर पर किया था। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इजरायली सेना ने चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के कमांडर को मार गिराया था, तभी से इजराइल और लेबनान के बीच तनाव और बढ़ गया है। मिडिल ईस्ट में शांति कब लौटेगी देखने वाली बात होगी।
दूसरी तरफ हिजबुल्लाह के द्वारा भी आईडीएफ (इजरायली सैन्य ठिकाने) के ठिकानों पर एंटी टैंक मिसाइलों और राकेट से हमला किया गया है। लेबनान से दो ड्रोन भी इजरायली क्षेत्र मेंघुसे, जिसमें से एक को रोक लिया गया, जबकि दूसरा अंदर गिरा।