The live ink desk. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार की देर शाम एक वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या करदी गई। यह घटना उस समय अंजाम दी गई, जब वह घर पर अपने कार्य में व्यस्त थे, इसी दौरान लीगल एडवाइज लेने के बहाने घुसेलोगों ने हमला बोल दिया। गोली लगने सेलहूलुहान सीनियर अधिवक्ता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बची।
जानकारी होते ही मौके पर तमाम साथी अधिवक्ता मौके पर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही एसपी हरदोई मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल काजायजा लिया। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीमें लगाई गई हैं। शीघ्र ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जानकारी के मुताबिक फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा (64) लखनऊ रोड पर (सिनेमा चौराहे के पास) किराए के मकान में रह रहे थे। कनिष्क मेहरोत्रा के मुंशी के मुताबिक देर शाम साढ़े सात बजे दो लोग आवास में बने कार्यालय में आए थे और कोर्ट मैरिज के संबंध में कुछ सलाह लेना चाह रहे थे। दोनों अंदर गए और एक फाइल अधिवक्ता को दी। इसी दरम्यान दूसरे बदमाश ने अधिवक्ता की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी, जिससे कनिष्क वहीं गिर पड़े और हमलावर मौके सेभाग निकले।
वारदात के बाद तत्काल उन्हे मेडिकल कालेज ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। जानकारी होते ही साथी अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए और लखनऊ रोड पर ही जाम लगा दिया। सीओ सिटी अंकित मिश्र का कहना है कि हमलावरों का पता लगाने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।