पूर्वांचलराज्य

Cyber Crime: आधा दर्जन पीड़ितों के खाते में वापस आए 1.33 लाख रुपये

भदोही (संजय सिंह). साइबर ठगों के द्वारा जालसाजी का कोई भी हथकंडा छोड़ा नहीं जा रहा है। जिले की साइबर सेल ने इसी तरह के आधा दर्जन मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए 1.33 लाख रुपये की वापसी करवाई है।

साइबर ठगी/गलत ट्रांजैक्शन का पहला मामला गोपीगंज के भवानीपुर, मूलापुर निवासी प्रशांत तिवारी का है। बीते साल अक्टूबर महीने में उनके खाते से रकम उड़ाई गई थी। इसी तरह  राज गौतम पुत्र अशोक कुमार गौतम (ग्राम बडेसर, सीधी, मध्यप्रदेश, हाल पता औराई), जय प्रकाश उपाध्याय (निवासी राजा बाजार, ज्ञानपुर) के खाते से रुपये चले गए थे।

इसी क्रम में अर्जुन कुमार मिश्र (निवासी नई बाजार, भदोही), संदीप कुमार मौर्य (निवासी थाना सुरियांवा) और मयंक यादव पुत्र अरविंद यादव (निवासी खमरिया) ने अपने आवेदन साइबर हेल्प लाइन 1930 एवं जनसुनावई के माध्यम से दिया था।

साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्य़वाही करते हुए खातों से निकाली गई रकम की निकासी पर तत्काल रोक लगाई और शाखा प्रबंधक एवं खाता धारकों से संपर्क स्थापित कर पीड़ितों के खाते में क्रमशः 20,000/- रुपये, 38,470/- रुपये, 5,500/- रुपये, 5,508/- रुपये, 50,000/- रुपये व 14,000 रुपये सहित कुल ₹1,33,478 रुपये वापस करवाए।

प्रभारी श्याम बहादुर यादव ने बताया कि साइबर क्राइम के शिकार हो जाने पर साइबर हेल्प लाइन नंबर-1930 व जनपद की साइबर क्राइम सेल/थाना से तत्काल संपर्क करें, जिससे समय रहते आपकी सहायता कर फ्राड तरीके से गई उड़ाई गई धनराशि को वापस कराया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button