समुचित शिक्षा के लिए एक ही विद्यालय में करवाएं नामांकनः सुमन केसरवानी
खंड शिक्षा अधिकारी सुरियावां ने अभिभावकों से की अपील, कहा- एक ही स्कूल में नामांकन करवाने से मिलेगा सभी सुविधाओं का लाभ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बीईओ सुरियावां सुमन केसरवानी ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने पाल्यों का एडमिशन एक ही विद्यालय में करवाएं, ताकि बच्चों को उचित शिक्षा और मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि एक ही विद्यालय में एडमिशन होने से बच्चे को सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ भी मिलता रहेगा।
बीईओ सुमन केसरवानी ने कहा, बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अपने बच्चे का नामांकन कराने से पूर्व उस विद्यालय की सरकारी मान्यता की जानकारी अवश्य कर लें। किसी भी मान्यता विहीन विद्यालय में नामांकन कदापि न कराएं, जिससे कि शासन व विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं से बच्चा वंचित हो जाए और विद्यालय से टीसी प्राप्त करने में भी आपको कोई असुविधा न हो। बीईओ ने कहा कि इसी सुविधा के लिए विकास खंड में यू डाइस पोर्टल पर अंकित और विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची उपलब्ध है।
सुमन केसरवानी ने कहा कि नियमित रूप से विद्यालय न आने वाले बच्चों का शैक्षिक विकास निरंतर पिछड़ता चला जाता है और वह अपनी कक्षा के अनुरूप शैक्षिक दक्षता प्राप्त नहीं कर पाता है। इसलिए बच्चे को मान्यता प्राप्त या फिर परिषदीय विद्यालय में नियमित भेजें। शासन व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में नामांकित समस्त छात्रों को 1200 रुपये की धनराशि ड्रेस, जूता-मोजा, बैग व स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। यदि बच्चे का दो जगह नामांकन होगा तो उसे उक्त सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा।