मानसिक बीमारी के प्रति बच्चों और शिक्षकों को किया जागरुक
जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम ने विद्यालयों में लगाया कैंप, महिला स्वाधार गृह सिंहपुर का भ्रमण किया
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम द्वारा नोडल अधिकारी डा. बीएन सिंह के निर्देशन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जोराई, ज्ञानपुर और भदोही का भ्रमण स्कूल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के तहत किया गया। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. अशोक परासर द्वारा विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए प्रशिक्षित किया गया। बच्चों और स्टॉफ को मानसिक विकार के विभिन्न लक्षणों एवं विकारों की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ेंः अवध आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली तिरंगा यात्रा
अशोक परासर ने चिंता, डिप्रेसन, ओसीडी, चाइल्डहुड डिसॉर्डर, मिर्गी, कन्वर्शन, मोबाइल एडिक्शन, नशा, गुड टच- बैड टच आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में संचालित जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ और जिला परामर्श केंद्र (मनकक्ष) द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत कराया गया। तत्पश्चात मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्ता डा. शांति द्वारा डीएमएचपी द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
बताया कि मन कक्ष हेल्पलाइन नंबर- 9118570599 पर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान प्रधानाध्यापक आरती गुप्ता, महेश प्रसाद, रुबीना परवीन, सगुफ़ा शिरिन मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ेंः पंचायत उपचुनावः 29 मतों से चुनाव जीत शिवशंकर बने बहपुरा के प्रधान
इसके बाद जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम ने महिला स्वाधार गृह सिंहपुर का भ्रमण किया गया। टीम द्वारा महिला स्वाधार गृह में रहने वाली मानसिक रोगियों का निदान और उपचार किया गया। टीम द्वारा पुराने मरीजों का फॉलोअप भी किया। सभी महिलाओं को नियमित योग व्यायाम के लिए प्रेरित किया गया।