2023 तक भदोही को ‘निपुण’ बनाने का लिया संकल्प
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एक दिनी कार्य़शाला का आयोजन
डीएम ने शिक्षा पर डाला प्रकाश, ‘टोपीशंकर की कहानी’ ने मोहा मन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). डायट भदोही में निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बीईओ, एआरपी, जिला समन्वयक एवं डायट मेंटर्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
जिलाधिकारी ने शिक्षा, उसकी महत्ता और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभाग में चल रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए निपुण के लिए मिशन मोड में काम करने की अपील की। संस्थान के प्राचार्य ने विभागीय प्रयासों और कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम एवं उसकी रूपरेखा पर अपना वक्तव्य दिया गया। इसके पश्चात एसआरजी टीम के सदस्य विनय पांडेय एवं रत्नेश पांडेय द्वारा निपुण भारत मिशन की संकल्पना, उसके विजन, लक्ष्यों के बारे में सभी को अवगत कराया गया।
यह भी पढ़ेंः ट्राईसाइकिल से जनता दर्शन में पहुंचा जुबेश, जल्द मिल जाएगी पक्की छत
एसआरजी धीरज सिंह ने मेंटरशिप और उसके आवश्यक अवयवों पर जानकारी दी। इसके पश्चात आंखों की चमक कार्यक्रम में एसआरजी विनय एवं रत्नेश ने विज्ञान के चमत्कार विषयक विभिन्न प्रयोग और क्रियाकलाप लोगों को दिखाया, जिससे सभी उपस्थित जन प्रभावित हुए। टोपीशंकर की कहानी की जिलाधिकारी एवं उच्चाधिकारियों द्वारा मुक्त कंठ प्रशंसा की गई। उसके पश्चात अगले सेशन में विकास खंड स्तरीय योजना बनाने में सभी बीईओ और एआरपी मशक्कत करते दिखे। रोल प्ले सेशन में सभी ने अपनी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन बेहद संजीदगी से किया। अंत में 31 मार्च 2023 तक जनपद को निपुण बनाने की शपथ लेते हुए कार्यशाला का अंत हुआ।