स्नान करते समय हनुमान गढ़ी तालाब में डूबा किशोर
भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज नगर के काली मोहाल स्थित हनुमान गढ़ी तालाब में स्नान के दौरान श्याम कुमार बिंद (13) की डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। किशोरवय बेटे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार जिले के पूरेटीका काजी हाउस निवासी गुड्डू बिंद का पुत्र श्याम कुमार (13) बुधवार को सुबह अपने दो मित्रों के साथ घूमते हुए हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंच गया था। जहां तालाब में स्नान करते समय वह गहरे पानी चला गया और डूब गया। उसे डूबता देख उसके साथ आए बच्चों ने शोर मचाया और उसके घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
Prayagraj: ग़ैर की अच्छाइयां जिनको नज़र आती नहीं… |
दवा की दुकान खोलकर इलाज करने वाले झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज |
दूसरी तरफ हादसे की जानकारी होते ही हनुमान गढ़ी निवासी सूरज तालाब में कूद गया और किशोर की तलाश शुरु कर दी। तब तक मौके पर परिजन भी पहुंच गए, किंतु जब तक उसे बाहर निकाला जाता, काफी देर हो चुकी थी। तालाब से निकाले जाने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने श्यामकुमार बिंद को मृत घोषित कर दिया। किशोरवय बेटे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह चौकी प्रभारी मनोज राय और नगर पालिका अध्यक्ष जीतेंद्र गुप्त अस्पताल पहुंच गए। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता बाहर नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर जा रहा था पीपीजीसीएल कर्मी, होश आया तो खुद को एसआरएन में पाया |
बारा में रेलवे ट्रैक पर मिले किशोर के शव की हुई पहचान |
अभियान चलाकर काटे गए 20 लोगों के कनेक्शन, जारी में दिनभर रही अफरातफरी |