सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिताः अनामिका और शालू ने जीता पहला पुरस्कार
महिला डिग्री कालेज में छात्राओं को दी गई सुरक्षा सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी
भदोही (विष्णु दुबे). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में सड़क सुरक्षा विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी स्वयंसेवी छात्राओं ने सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जानकारी एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए आम जनमानस को प्रेरित एवं जागरूक करने के उद्देश्य से 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
महाविद्यालय में गठित रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में बुधवार को सड़क सुरक्षा विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विनोद कुमार एवं हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. कृष्ण कुमार निर्णायक की भूमिका में थे।
नगर पंचायत घोसिया के लिपिक का निधन, चेयरमैन समेत साथियों ने जताया शोक |
दिव्यांगों की जरूरत को समझें और उसी अनुरूप व्यवहार करेः रमाकांत सिंह |
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से अनामिका सिंह (बीए, चतुर्थ सेमेस्टर) एवं शालू दुबे (बीए, चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अंजली मिश्रा (बीए, चतुर्थ सेमेस्टर) और तृतीय स्थान प्रियांशी दुबे (बीए, चतुर्थ सेमेस्टर) ने पाया। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रियंका कुमारी, पूजा देवी, जया तिवारी, जाह्नवी सिंह को मिला।
प्रभारी प्राचार्या प्रोफेसर रीना सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ भी दिलाई और हमेशा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, गाड़ी चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, प्रतीक चिन्हों का ध्यान रखने की अपील की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डा. लक्ष्मी यादव, डा. सुचिता वर्मा, प्रकाशचंद्र गुप्त, मोहम्मद आकिफ तौफीक, डा. प्रज्ञा वर्मा, डा. सोहन कुमार यादव, जयकुमार, डा. अमरनाथ जैन, डा. श्वेता सिंह, डा. योगेंद्र लाल वर्मा, डा. श्वेता त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं।
वहीदानगर विद्युत उपकेंद्र के आपरेटर को पीटा, मोबाइल तोड़ा |
राहुल गांधी पहली पसंद, 2024 में बन रही कांग्रेस की सरकारः पूर्व सांसद |