भदोही (संजय सिंह). करंट की चपेट में आने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। यह घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 13, मोहल्ला पूरे भागवत की है। सूचना परप हुंची पुलिस मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
जानकारी के मुताबिक पूरे भागवत निवासी आकाश बिंद (21) पुत्र रामफल बिंद अपने घर में ही पंखे का तार लगा रहा था। तार कहीं से कटा हुआ था, जैसे ही उसने प्लग इन किया, वह करंट की चपेट में आ गया। जब तक उसे तार से अलग किया जाता, काफी देर हो चुकी थी।
परिजनों ने स्थानीय डाक्टर से संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर आई गोपीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की।