पूर्वांचल

कारागार में निरुद्ध बंदी सिलाई का प्रशिक्षण लेकर बनेंगे आत्मनिर्भर

स्कूल ड्रेस व अन्य डिजाइनर कपड़ों की कटाई एवं सिलाई के लिए चयनित 27 बंदियों के प्रशिक्षण का शुभारंभ

कारागार बंदियों को कालीन के बाद अब सेंपलिंग टेलर सिलाई के प्रशिक्षण की प्राप्त हुई सुविधाः जिलाधिकारी

भदोही. प्रदेश सरकार द्वारा “सबको हुनर सबको काम” के तहत कौशल विकास मिशन द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों को सेंपलिंग टेलर सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न अपराधों के तहत निरुद्ध 27 बंदियों को चयनित किया गया, जिनके द्वारा 27 अक्टूबर 2023 तक विभिन्न प्रकार के स्कूली ड्रेस व अन्य डिजाइनर कपड़ों की कटाई एवं सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएगा।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सभी प्रशिक्षार्थी बंदियों का परिचय प्राप्त करते हुये सरकार द्वारा स्वालंबी व स्वरोजगार परक बनाए जाने की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्याम स्किल्स एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेस द्वारा दिया जाएगा।

सेमराध नाथ धाम से निकली शिव की पालकी, भक्तों ने उतारी आरती
सर्वश्रेष्ठ कहानी को मिलेगा 7000 का पुरस्कार, युवा रचनाकारों से आवेदन आमंत्रित

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी गौरांग राठी जेल कैदियों के सुधार व विकास के प्रति सतत प्रयत्नशील हैं। इसी दिशा में उन्होंने जेल में निरुद्ध कालीन बुनकर बंदियों के लिए बुनाई उपकरण मुहैया कराकर उनके हाथों द्वारा तैयार कालीनो के विक्रय के लिए जिला कारागार प्रवेश द्वार पर “ताना-बाना” नामक विक्रय केंद्र की स्थापना की थी। मंगलवार को चयनित 27 बंदियों को सिलाई का प्रशिक्षण शुभारंभ कर उनके द्वारा निर्मित होने वाले स्कूल ड्रेस व अन्य कपड़ों के विक्रय का भी प्रयास किया।

इस अवसर पर शैलेंद्र यादव एमआईएस प्रबंधक, कौशल विकास मिशन, जेलर राजेश वर्मा, डिप्टी जेलर कल्याण चंद्र, अनिल श्रीवास्तव, शालू सिंह, शैलेंद्र यादव एमआईएस प्रबंधक, प्रशिक्षक सुधीर सिंह, प्रवीन सिंह, मणिभूषण शर्मा, कौशल यादव मौजूद रहे।

निशुल्क हेल्थ कैंप में 200 मरीजों ने करवाई सेहत की जांच
सफाई और मलेरिया निरीक्षकों को प्रशिक्षित कर समझाई गई जिम्मेदारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button