कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली
जांच अधिकारियों ने दिया सोलर पैनल लगवाने का सुझाव
सीडीओ के निर्देश पर जांच अधिकारियों ने किया निरीक्षण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की जांच के लिए नामित अधिकारियों ने आज जनपद केविभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणांचल में स्थित विद्यालयों में बिजली कटौती की समस्या पाई गई। इसपर जांच अधिकारियों ने वहां सोलर पैनल लगवाए जाने की जरूरत बताई है।
यह भी पढ़ेंः यह नया भारत है, यहां देश विरोधी संगठनों की कोई जगह नहीः योगी आदित्यनाथ
बताते चलें कि मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भदोही के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ज्ञानपुर के लिए रितु कुमारी (अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डीघ के लिए शिवानी मिश्रा (जिला सेवायोजन अधिकारी) को जांच अधिकारी बनाया है।
इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुरियावां की जांच की जिम्मेदारी ऐश्वर्या लक्ष्मी (जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय औराई के लिए अनीता सिंह (अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका गोपीगंज) को जांच अधिकारी नामित किया गया है। सीडीओ के निर्देश पर उक्त अधिकारियों की टीम ने आज संबंधित विद्यालयों काभ्रमण करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर जांच की।
यह भी पढ़ेंः मौसी के घर से लौटी बेटे की अर्थी, सर्पदंश ने छीनी परिवार की खुशियां
नामित अधिकारियों द्वारा जांच आख्या सीडीओ कार्यालय को सौंपी गई, जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का संचालन बेहतर पाया गया है। जहां पर बालिकाओं के आवासीय व्यवस्था के तहत उन्हे शिक्षित कियाजा रहा है। जांच अधिकारियों ने पाया कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित है, जहां पर 24 घंटे पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है, इस स्थिति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोलर पैनल लगाए जाने की आवश्यकता बताई गई है।